एलपीजी के दाम में बड़ी बढ़ोत्तरी करते हुए इसे 50 रुपये महंगा कर दिया है।
नई दिल्ली| करीब 137 दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है।और साथ ही साथ रसोई गैस के सिलेंडर में भी 50 रुपए का इजाफा किया गया है। मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में जहां 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। तो डीजल भी 78 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत जहां 96.21 रुपये प्रति लीटर पर पहंच गई, वहीं डीजल भी 87.47 रुपये पर है।सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने आज एलपीजी के दाम में बड़ी बढ़ोत्तरी करते हुए इसे 50 रुपये महंगा कर दिया है।
अक्टूबर 2021 के बाद पहली बार बढ़े दाम
बता दें कि ये एलपीजी के दाम में ये इजाफा अक्टूबर 2021 के बाद पहली बार हुआ है, हालांकि बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर के दाम इस दौरान बढ़े हैं, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा नहीं किया गया था।
जानें कितनी महंगी हुई है LPG
50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में प्रति 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 949.50 रुपये हो गए हैं, कोलकाता में गैस सिलेंडर अब 976 रुपये के रेट पर मिलेगा, चेन्नई में 965.50 रुपये प्रति सिलेंडर के लिए देने होंगे। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 987.50 रुपये प्रति सिलेंडर के दाम हो गए हैं।