शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त 07 वाहनों को राजसात करने के जारी हुये आदेश।
जबलपुर |शराब के अवैध परिवहन में शामिल जप्त वाहनों को अब राजसात करने के आदेश जारी हो गए है। शातिर अपराधी नये नये तरिके इजाद कर किराये के वाहन और चोरी किये वाहनों का इस्तेमाल कर रहे थे।अपर जिला दंडाधिकारी राजेश बाथम ने आबकारी एक्ट के प्रकरणों में फैसला देते हुए शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त सात वाहनों को राजसात करने के आदेश दिये हैं।
राजसात किये गये वाहनों में थाना तिलवारा में जप्त की गई योगेश नामदेव की मारूति कार एमपी-20 सीई 3876, तिलवारा थाना में ही जप्त विकास कुमार ठाकुर की मोटर साइकिल एमपी-20 एनएच 3634, थाना हनुमानताल में जप्त की गई मंटू सोनकर की मोटर साइकिल एमपी-20 एनएम 8562, माढ़ोताल थाने में जप्त आशीष कुशवाहा का ट्रक क्रमांक एमपी-20 जीबी 3810, संजीवनी नगर थाने में जप्त अंजुलाल मरावी की मोटर साइिकल क्रमांक एमपी-20 एनपी 7401 एवं गोपाल प्रसाद बर्मन की होंडा शाइन मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-20 एनवी 8589 तथा भेड़ाघाट थाना में जप्त आशीष बर्मन की मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-20 एमपी 7899 शामिल है।