सिविक सेंटर से हटाये गये स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण।
व्यापारियों को दुकान के बाहर बनाये गये शेड और नालियों पर से कब्जे को हटाने की समझाइश दी।
जबलपुर |शहर को व्यवस्थित और सुन्दर स्वरुप प्रदान करने की दृष्टि से नगर निगम द्वारा आज सिविक सेंटर व्यापारिक क्षेत्र में नाली के ऊपर बने स्थाई और अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की गयी। ज्ञात हो कि आज सुबह कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ ने सिविक सेंटर का भ्रमण कर व्यापारियों से नाली और सड़क पर किये गये कब्जे को हटाने की समझाइश दी थी । नगर निगम के सहायक आयुक्त प्रदीप झारिया ने बताया कि आज की गई कार्यवाही में सिविक सेन्टर स्थित दुकानदारों द्वारा नाली के ऊपर निर्माण कर लगाई गई जाली, रैंप एवं टीन शेड को हटाया गया । इस प्रकार के एक दर्जन से अधिक स्थायी एवं अस्थाई अतिक्रमणों को आज हटाया गया है। सिविक सेंटर से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
सुबह निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ ने रात को भी सिविक सेंटर पहुँचकर नाली और सड़क पर स्थायी और अस्थाई निर्माण कर किये गये कब्जों को हटाने की जा रही कार्यवाही का जायजा लिया । इस दौरान दोनों अधिकारियों ने एक बार फिर व्यापारियों को दुकान के बाहर बनाये गये शेड और नालियों पर से कब्जे को हटाने की समझाइश दी, उन्होंने समदड़िया माल के बेसमेंट में बने पार्किंग स्थल का मुआयना भी इस मौके पर किया ।