भू-माफिया अमजद अली के अवैध निर्माण को किया नेस्तनाबूद भू-माफिया को लगी 3 करोड़ 15 लाख रुपये की चपत देखें - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

भू-माफिया अमजद अली के अवैध निर्माण को किया नेस्तनाबूद भू-माफिया को लगी 3 करोड़ 15 लाख रुपये की चपत देखें


माफिया विरोधी अभियान के तहत जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, अमजद अली के अवैध निर्माण को किया ध्वस्त।




रद्दी चौकी के समीप भू-माफिया के अवैध कब्जे से मुक्त कराई जेडीए की 6300 वर्गफुट भूमि,1200 वर्गफुट भूमि पर अवैध रूप से बनाया गया दो मंजिला मकान भी धवस्त


जबलपुर |माफिया विरोधी अभियान के तहत जिला प्रशासन ने आज नगर निगम एवं पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्यवाही कर आधारताल तहसील में रद्दीचौकी के समीप भू-माफिया अमजद अली के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार की गई इस कार्यवाही में अमजद अली पिता बशीर अली द्वारा जबलपुर विकास प्राधिकरण की करीब 6300 वर्गफुट भूमि को भी मुक्त कराया गया है। कार्यवाही में भू-माफिया को करीब 3 करोड़ 15 लाख रुपये की चपत लगी है।



तहसीलदार आधारताल राजेश सिंह के अनुसार अमजद अली द्वारा रद्दीचौकी के समीप 1200 वर्गफुट भूमि पर अवैध रूप से मकान का निर्माण कर लिया गया था। इस दो मंजिला मकान को जेसीबी मशीनों से जमीनदोज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अमजद अली द्वारा मकान से लगी जेडीए की 6300 वर्गफुट जमीन पर भी बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा कर कबाड़ का गोदाम बना लिया गया था। कार्यवाही के दौरान बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर इस भूमि को भी अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया गया है। तहसीलदार आधारताल के मुताबिक ध्वस्त किये गये मकान की अनुमानित कीमत करीब 25 से 30 लाख रुपये और अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जेडीए की भूमि की अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ 85 लाख रुपये है।



कार्यवाही के दौरान सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर, थाना प्रभारी गोहलपुर अरविंद चौबे, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, थाना प्रभारी आधारताल शैलेष मिश्रा, थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट, नगर निगम के सहायक आयुक्त प्रदीप झारिया, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर भी मौजूद थे।