Virel video फग्गन सिंह कुलस्ते की फिसली जुबान ठेकेदार ने सड़क हेमा मालिनी के गाल जैसै बना दी लोगों की छूटी हंसी - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Virel video फग्गन सिंह कुलस्ते की फिसली जुबान ठेकेदार ने सड़क हेमा मालिनी के गाल जैसै बना दी लोगों की छूटी हंसी

राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा ठेकेदार ने सड़क तो अच्छी बना दी हेमा मालिनी के गाल जैसी पानी नहीं है गांव में।







डिंडौरी| केंद्र सरकार में इस्पात एवं ग्रामीण विकास विभाग राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते इस समय अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हेमा मालिनी पर एक टिप्पणी कर दी है, जिसे लेकर उनकी आलोचना की जा रही है।केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास विभाग के राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मध्य प्रदेश में समनापुर विकासखंड के नान डिंडौरी गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत नल जल योजना कार्यक्रम का भूमिपूजन करने आए थे। 

इस्पात एवं ग्रामीण विकास विभाग राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, डिंडोरी के कलेक्टर रत्नाकर झा से बात कर रहे थे, वहां और भी कई लोग मौजूद थे, वे गांव अमरपुर की सड़कों के बारे में बता रहे थे, उन्होंने सबके सामने कहा उस गांव में ठेकेदार ने सड़क तो अच्छी बना दी हैं, हेमा मालिनी के गाल जैसी, पानी नहीं है गांव में पूरे गांव के लोग परेशान है।



ठेकेदार ने रोड तो बना दी लेकिन पाइप लाइन में तोड़-फोड़ कर दी,इसलिए सभी ठेकेदारों की बैठक लेकर निर्देश दीजिए कि सड़क निर्माण के दौरान बिछी हुई पाइप लाइन को नुकसान न पहुचाएं। अगर किसी वजह से पाइप लाइन खराब होती है तो उसका सुधार कार्य करवाएं।



दरअसल केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के काफिले को अमरपुर गांव के ग्रामीणों ने रोक लिया था, उन्हें समस्या बताई कि सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार ने सड़क तो अच्छी बना दी है, लेकिन पाइप लाइन उखाड़कर चला गया है। गांव में पिछले 15 दिनों से पीने योग्य पानी नहीं मिल रहा है।