दिन दहाड़े तिलहरी स्थित महाराष्ट्र बैंक एटीएम में कैश लोड करने गये कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या एवं दो कैशियरो को गोली मारकर घायल कर कैश पेटी लूट कर भागे दोनों मोटर सायकिल सवार लुटेरों को पकड़ने पर थाना अधारताल के क्षेत्रिय पार्षदगणों एवं तिरंगा टीम ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा को सम्मानित करते हुये जबलपुर पुलिस का किया सम्मान।
जबलपुर |गार्ड की हत्या कर सनसनी फैला देने वाले लूटेरों के पकड़े जाने पर आज जबलपुर पुलिस का आधारताल क्षेत्रिय जनों के द्वारा सम्मान किया गया, एंव मृतक गार्ड की पत्नी को आथिर्क मदत देकर उन्हे प्रोत्साहित किया गया।
दिनॉक 11 फरवरी 2022 को थाना गोराबाजार अंतर्गत तिलहरी स्थित बैंक आफ महाराष्ट्रा के एटीएम में कैश लोड करने गये कैश वाहन के गार्ड की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर 2 कैशियरों को गोली मारकर घायल कर 33 लाख रूपये की सनसनी खेज लूट की वारदात को महज 12 दिनों में कड़ी से कड़ी जोड़कर सुलझा कर उत्तर प्रदेश के वाराणसी से दोनों अज्ञात लुटेरों को पकड़कर छीनी हुई पूरी राशि बरामद करने पर आज दिनॉक 26-2-22 को थाना अधारताल अंतर्गत जय नगर स्थित जे.पी. हैल्थ क्लब ग्राउंड में थाना अधारताल क्षेत्र के क्षेत्रिय पूर्व पार्षद महेश राजपूत, प्रदीप यादव, ऋषि यादव, दुर्गा उपाध्याय, एवं हाईकोर्ट बार एसोसियेशन के सचिव मनीष तिवारी तथा तिरंगा टीम के विनय पाण्डे द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर,अपराध गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर यातायात संजय अग्रवाल, का शॉल एवं श्रीफल देकर जबलपुर पुलिस का सम्मान किया गया।
उपरोक्त घटना मे जान गवाने वाले गार्ड स्व. राजबहादुर पटैल की पत्नि एवं बेटी को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जबलपुर पुुलिस की ओर से 51 हजार रूपये तथा हाईकोर्ट बार एसोसियेशन के सचिव मनीष तिवारी द्वारा 11 हजार रूपये एवं तिरंगा टीम के द्वारा 11 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की गयी।
कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा जबलपुर पुलिस को 5100 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी थी। उक्त राशि को भी पुलिस अधीक्षक जबलपुर
सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा गार्ड स्व. राजबहादुर पटैल की पत्नि एवं बेटी को दे दी गयी,एवं कहा गया कि जबलपुर पुलिस आपके साथ है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि घटना में गार्ड श्री राजबहादुर पटैल की मृत्यु हुई इसके लिये मैं खेद प्रकट करता हूॅ। और उनके परिवार को ये आश्वासन देता हूॅ कि जबलपुर पुलिस सदैव उनके साथ है।