नवाब मलिक गिरफ्तार तीन मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे नवाब मलिक, ईडी दफ्तर में ही बितानी पड़ेगी रात - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

नवाब मलिक गिरफ्तार तीन मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे नवाब मलिक, ईडी दफ्तर में ही बितानी पड़ेगी रात

 3 मार्च तक की ईडी की हिरासत में भेजा





पीएमएलए की विशेष अदालत ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को तीन मार्च तक की ईडी की हिरासत में भेज दिया है।


ईडी ने 14 दिन की हिरासत मांगी


प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की 14 दिन की हिरासत की मांग की है।



नई दिल्ली |नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। नवाब तीन मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे,  नवाब मलिक को ईडी दफ्तर में ही बितानी पड़ेगी रात, ईडी के दफ्तर से बाहर निकलने के बाद नवाब मलिक ने कहा कि उन्हें जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन वे इससे डरेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि वे इससे लड़ेंगे और जीत कर ही बाहर निकलेंगे। इससे पहले जिस वक्त नवाब मलिक से पूछताछ चल रही थी, उस वक्त राकांपा कार्यकर्ताओं ने ईडी के दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया, बताया गया है कि फिलहाल ईडी उन्हें मेडिकल के लिए ले गई है। जांच पूरी होने के बाद उन्हें पीएमएलए कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। 


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की, जांच एजेंसी ने तड़के ही दाऊद इब्राहिम से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनके घर पर छापा मारा और इसके बाद सात बजे ईडी उन्हें अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई। बताया गया है कि तकरीबन छह घंटे तक चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। 

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किए जाने के बाद यहां की एक अदालत ने उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया। अधिकारियों के मुताबिक अदालत की कार्यवाही के बाद मलिक को रात करीब नौ बजे बलार्ड एस्टेट में ईडी के दफ्तर में लाया गया। देर हो जाने की वजह से मंत्री को ईडी दफ्तर में ही आज की रात गुजारनी पड़ेगी।

नवाब मलिक के वकील तारिक सैय्यद ने बताया कि अदालत कल हमारे आवेदन पर सुनवाई करेगी जिसमें नवाब मलिक को उनकी हिरासत के दौरान दवाएं ले जाने और घर से भोजन प्राप्त करने की अनुमति मांगी गई है। साथ ही हिरासत में पूछताछ के दौरान वकील की उपस्थिति की भी मांग की गई है।

नवाब मलिक के वकील तारिक सैय्यद ने बताया कि अदालत कल हमारे आवेदन पर सुनवाई करेगी जिसमें नवाब मलिक को उनकी हिरासत के दौरान दवाएं ले जाने और घर से भोजन प्राप्त करने की अनुमति मांगी गई है। साथ ही हिरासत में पूछताछ के दौरान वकील की उपस्थिति की भी मांग की गई है।