रेल्वे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए लॉन्च किया नया ऐप फटाफट मिलेगी कन्फर्म सीट। - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

रेल्वे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए लॉन्च किया नया ऐप फटाफट मिलेगी कन्फर्म सीट।

रेल्वे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए लॉन्च किया नया ऐप, अब झट से मिलेगी कन्फर्म सीट।




IRCTC ने एक नया एप लॉन्च किया है, जिसे ConfirmTicket Mobile App के तहत लिस्टेड किया गया है।





नई दिल्ली| रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर है। यात्री अब कन्फर्म टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं। इसके लिए IRCTC ने एक नया एप लॉन्च किया है, जिसे ConfirmTicket Mobile App के तहत लिस्टेड किया गया है। ConfirmTICKET भारतीय रेलवे के लिए आधिकारिक IRCTC पार्टनर ट्रेन एप है जो यूजर्स को ट्रेन टिकट बुक करने, सीट की उपलब्धता की जांच करने, ट्रेन शेड्यूल की जांच करने और उन्हें ऑफ़लाइन एक्सेस करने की सुविधा देता है। यूजर्स एप का उपयोग करके किसी भी समय ई-टिकट के लिए टीडीआर फाइल कर सकते हैं या टिकट रद्द कर सकते हैं।


अब कन्फर्म टिकट में नहीं होगी परेशानी

रेल से सफर करने वाले यात्रियों के साथ कई बार ऐसा होता है, कि अचानक यात्रा करनी पड़ जाती है। ऐसे में ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिलने में मुश्किल होती है, फिर तत्काल टिकट मिलना भी आसान नहीं होता है, लेकिन रेलवे के इस नए कदम से आम लोगों को सुविधा होगी। आईआरसीटीसीटी के प्रीमियम पार्टनर की तरफ से कन्फर्म टिकट नाम से इस एप को दिखाया गया है।

ऐप से मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे


रेलवे की तरफ से लॉन्च किये गए इस ऐप पर आपको ट्रेन के लिए तत्काल कोटा के तहत मौजूद सीटों की जानकारी भी मिलेगी।


इसके अलावा आप अलग-अलग ट्रेन नंबर डालकर भी खाली सीट बहुत आसानी से खोज सकते हैं।


इसके साथ ही आपको इस ऐप पर घर बैठे ही संबंधित रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में बची हुई तत्काल टिकट की जानकारी मिल जाएगी।


इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।


इस एप में टिकट बुकिंग के लिए एक मास्टर लिस्ट भी है जिससे टिकट बुकिंग के लिए आपका समय बर्बाद नहीं होगा।


टिकट बुक करने का समय


इस ऐप पर यात्री सुबह 10 बजे से ही तत्काल टिकट अपने सेव डाटा के जरिए बुक कर सकते हैं।


इसके बाद यहां आप इस टिकट की ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे।


ध्यान रहे कि टिकट बुक होने के बाद भी टिकट वेटिंग में हो सकता है।


इस एप का नाम कन्फर्म टिकट रखा गया है।


​इस एप को आप आईआरसीटीसी नेक्सट जेनरेशन मोबाइल एप से भी डाउनलोड कर सकते हैं।