यूपी चुनाव को लेकर निकला पूर्व सैनिकों का काफिला जगह- जगह हुआ स्वागत समारोह।
जबलपुर |यूपी चुनाव को लेकर निकला पूर्व सैनिकों का काफिला, मध्यप्रदेश पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रजनीश सिंह के नेतृत्व में योगी जी के समर्थन में आज रैली निकाली गई, पूर्व सैनिकों का काफिला धीरे धीरे आगे बढ़ा,मध्यप्रदेश पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रजनीश सिंह ने मिडीया से चर्चा करते हुए बताया कि यूपी प्रवास पर निकले सैनिकों ने सरहद की सुरक्षा, समाज की सुरक्षा की ओर बढ़ रहे मेरे फौजी भाइयों के कदम को पूर्णता प्रदान करने के लिए, एवं उन सभी के उत्साहवर्धन के लिए पूर्व सैनिक संघ के सदस्य एवं उत्तर भारतीय बिहार महासंघ के सदस्यों ने मिलकर राष्ट्रधर्म सर्वोपरि धर्म है, को ध्यान में रखते हुए इस शुभ संकल्प को पूर्ण करने हेतु आज प्रातः 10:30 बजे श्री पाटबाबा धाम में पूजा अर्चन का आयोजन किया, और हमारे सैनिक भाई यूपी प्रवास के लिए निकल पड़े, प्रवास के दौरान रास्ते में अध्यक्ष महोदय का स्वागत किया गया, इस दौरान सांई मंदिर सिविल लाइन, डिलाइट चौराहा,पेंटी नाका,गौर बिलहरी,तिलहरी के नागरिकों ने भव्य स्वागत किया, इस राष्ट्रधर्म के महायज्ञ में अपनी उपस्थिति देकर पूर्ण आहुति प्रदान की, आज राष्ट्र को हम सब के सामूहिक प्रयास और एकता की आवश्यकता है।
ये रहे कार्यक्रम में उपस्थित
इस कार्यक्रम मे महामंत्री शशि शंकर , उपाध्यक्ष यूपी आरएस ठाकुर ,घनश्याम पाठक , पी मोहंती कोषाध्यक्ष, विशरूप दास, संगठन मंत्री सुरेश गुप्ता विजय कुमार, शीतल प्रशाद यादव,रामजीत यादव राम सनेही, अजय तिवारी उपस्थित रहे।