MP पुलिस कांस्टेबल भर्तीयों में पदों की संख्या 4000 से बढ़ाकर 6000 कर दी गई है।
भोपाल |MP Police Constable Recruitment Exam 2021-2022: मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शिवराज सरकार ने वर्तमान में चल रही एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पदों की संख्या 4000 से बढ़ाकर 6000 करने का फैसला लिया है। इस फैसले की जानकारी एमपी सरकार के प्रवक्ता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश में पुलिस और रेडियो आरक्षक भर्ती में पदों की संख्या को 4 हजार से बढ़ाकर 6 हजार कर दिया गया है। सभी भर्तियां एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( MPPEB ) के माध्यम से की जाएंगी।
आपको बता दें कि एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा 8 जनवरी से रोजाना दो-दो शिफ्टों में राज्य के 13 शहरों में जारी है। यह 17 फरवरी तक चलेगी। सरकार की ओर से बताया गया है कि कुल 12,72,305 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं।
मप्र 4 हजार की जगह अब 6 हजार पदो पर होगी आरक्षक भर्ती परीक्षा
मध्यप्रदेश सरकार का बडा फैसला, PEB के जरिए होगी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा।- गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा