CRIME BRANCH ने दी दबिश बरेला निवासी मोनू यादव को सट्टा लिखते रंगेहाथ दबोचा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

CRIME BRANCH ने दी दबिश बरेला निवासी मोनू यादव को सट्टा लिखते रंगेहाथ दबोचा

क्राईम ब्रांच एवं बरेला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, सट्टा लिखते सटोरिया पकड़ा गया, नगद 12 हजार 720 रूपये जप्त।


 

जबलपुर |CRIME BRANCH ने दबिश देते हुए दिलेरी से सट्टा खिला रहे बरेला निवासी मोनू यादव को रंगेहाथ दबोचा लिया, इस संबंध में थाना प्रभारी बरेला जितेंद्र यादव ने बताया कि दिनांक 12-1-22 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हीरा साहू की दुकान के पास बरेला में एक व्यक्ति अवैध रूप से लाभ अर्जित करने के लिये सट्टा पट्टी लिख रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये हुए स्थान पर क्राइम ब्रांच एवं बरेला पुलिस के द्वारा संयुक्त रुप से दबिश दी गई, जहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मोनू यादव उम्र 32 वर्ष निवासी किसानी मोहल्ला बरेला का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से 2 सट्टा पट्टी  एवं नगदी 12 हजार 720 रूपये जप्त करते हुये आरोपी मोनू यादव के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।


उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को सट्टा पट्टी लिखते हुये रंगेहाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र मार्को, आरक्षक संजय सैयाम तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राधेश्याम, आरक्षक रंजीत यादव, मुकुल गौतम की सराहनीय भूमिका रही।