कुख्यात बदमाश अब्दुल रज्जाक सहित अन्य पाँच लोगों पर एक और प्रकरण हुआ दर्ज।
आरोपियों के विरुद्ध धारा 308, 365, 386, 452, 342, 506, 120 और 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला किया दर्ज।
शिकायतकर्ता को धमकाने का है आरोप, एसआईटी ने की कार्रवाई।
जबलपुर|कुख्यात बदमाश अब्दुल रज्जाक सहित अन्य पाँच लोगों पर एक और प्रकरण पुलिस ने दर्ज कर लिया है।एसआईटी ने नया मोहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक व उसके बेटे समेत पाँच लोगों के खिलाफ अपहरण और हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। हनुमानताल थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रकरण की विस्तृत विवेचना की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायतकर्ता को जान का खतरा है, इसलिए उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की सितंबर 2020 में हनुमानताल निवासी 40 वर्षीय युवक ने नया मोहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक के खिलाफ एक शिकायत की थी। जिसकी जाँच पुलिस द्वारा की जा रही थी। उक्त शिकायत को वापस लेने के लिए युवक पर दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन जब युवक ने बात नहीं मानी तो रज्जाक के बेटे सरताज के इशारे पर तीन युवक उसे घर से उठाकर रज्जाक के पास ले गए, जहाँ बंदूक की नोक पर उससे झूठे स्टाम्प पत्र पर जबरन हस्ताक्षर करवाकर शिकायत बंद करवा दी गई थी। जिस पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 308, 365, 386, 452, 342, 506, 120 और 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।