कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा के लिये टीका लगवाने बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
सुबह 9 बजे से ही स्कूलों में कोरोना का टीका लगाने का कार्य शुरू हो गया।
प्रदेश में आज से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के COVIDVaccination का अभियान प्रारंभ हो रहा है।
जबलपुर |देश में तेजी से फैल रहे कोरोना को लेकर सभी की चिंताये बढ़ गई है।तो दूसरी तरफ कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी रोज नए रिकार्ड बना रहा है।जिससे पेरेंट्स अपने बच्चो को लेकर काफी चिंतित है।यैसै में सरकार भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती आज से बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का कार्य भी जोरो से शुरू हो चुका है। पंद्रह से अठारह वर्ष तक के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने जबलपुर जिले में टीकाकरण अभियान की जोरदार शुरुआत हुई। कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा के लिये टीका लगवाने बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा गया । बच्चे सुबह से हीअपने स्कूल में बनाये वैक्सीनेशन सेंटर पहुँच चुके थे। और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। जहां शहर में सदर स्थित केंद्रीय विद्यालय वन एसटीसी में बच्चों को सुबह 9 बजे से ही कोरोना का टीका लगाने का कार्य शुरू हो गया था, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सालीबाड़ा गौर स्थित शासकीय स्कूल में भी बच्चों को एक-एक कर वैक्सीन लगाई जा रही थी। बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने आज सोमवार से चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 250 से अधिक स्कूलों में टीकाकरण केंद्र बनाये गये हैं।