फरार शातिर बदमाश छोटू चौबे को पुलिस ने देशी 1 पिस्टल एवं 8 कारतूस के साथ दबोचा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

फरार शातिर बदमाश छोटू चौबे को पुलिस ने देशी 1 पिस्टल एवं 8 कारतूस के साथ दबोचा

पुलिस अधीक्षक जबलपुर के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर द्वारा एन.एस.ए. के तहत शातिर बदमाश छोटू उर्फ सुयश चौबे उर्फ श्रेयांश चौबे के विरूद्ध जारी किया गया था वारंट।



फरार शातिर बदमाश छोटू उर्फ सुयश चौबे उर्फ श्रेयांश चौबे देशी 1 पिस्टल एवं 8 कारतूस के साथ पकड़ा गया, पूर्व में जारी एन.एस.ए. के वारंट में गिरफ्तार कर कराया जा रहा केन्द्रीय जेल मे निरूद्ध।

जबलपुर |फरार शातिर बदमाश छोटू चौबे को पुलिस ने 1 देशी पिस्टल एवं 8 कारतूस के साथ उस वक्त दबोच लिया जब वह कोई घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था।छोटू उर्फ सुयश चौबे उर्फ श्रेयांश चौबे पिता शेखर चौबे उम्र 29 वर्ष निवासी नेपियर टाउन होमसांईंस कालेज रोड मदनमहल वर्तमान पता महावीर पार्क के सामने कचनार सिटी विजय नगर एक शातिर अपराधी प्रवृत्ति का युवक है। जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, लूट, बलवा, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, घर मे घुसकर मारपीट तोडफोड, आदि के 16 अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है, पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था।


शातिर बदमाश छोटू उर्फ सुयश चौबे उर्फ श्रेयांश चौबे के विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिला दण्डाधिकारी जबलपुर कर्मवीर शर्मा के द्वारा आरोपी की आपराधिक गतिविधियो को दृष्टिगत रखते हुये एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किया गया था, 



थाना मदनमहल में  दिनॉक 17-1-22 को  सुबह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि श्रेयांस उर्फ छोटू चौबे स्नेहनगर में कोई वारदात करने की फिराक में पिस्टल एवं कारतूस रखे खड़ा है, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम छोटू उर्फ सुयश चौबे उर्फ श्रेयांश चौबे उम्र 29 वर्ष निवासी स्नेहनगर मदनमहल बताया तलाशी लेने पर पहने हुये लोवर में एक देशी पिस्टल मैगजीन लगी लोडेड रखे मिला जिसकी मैगजीन में 3 कारतूस लोड थे, दूसरी जेब में एक मैगजीन जिसमें 5 कारतूस लोड थे,रखे मिला, आरोपी श्रेयांस उर्फ छोटू उर्फ सुयश चौबे से उक्त पिस्टल एवं 8 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की करते हुये पूर्व में जारी एन.एस.ए. के वारंट में थाना प्रभारी विजय नगर श्रीमति सोमा मलिक के द्वारा छोटू उर्फ सुयश चौबे उर्फ श्रेयांश चौबे को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल जबलपुर मे निरूद्ध कराया जा रहा है।