मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी में लिप्त ग्राम मुर्रइ थाना कटंगी निवासी मनोज राजपूत गिरफ्तार।
16 ग्राम स्मैक कीमती 1 लाख 60 हजार रूपये की एवं नगद 5000 रूपये जप्त।
क्राइम ब्रांच एवं थाना कटंगी पुलिस के द्वारा एक आरोपी को मादक पदार्थ 16 ग्राम स्मैक कीमती 1 लाख 60 हजार रुपए एवं नगदी 5000 रुपए के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।
जबलपुर |CRIME BRANCH को विश्वसनीय मुखबिर से खबर लगी की ग्राम मुर्रइ में शासकीय स्कूल के सामने बने खलिहान की टपरिया में एक व्यक्ति स्मैक बेचने का धंधा करता है।मुखबिर की सूचना पर आरोपी को क्राईम ब्रांच की टीम ने धर दबोचा, इस संबंध में थाना प्रभारी कटंगी शिवमंगल सिंह ने बताया कि दिनांक 11-12-21 की शाम लगभग 7:30 बजे विश्वसनीय मुखबिर से क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि ग्राम मुर्रइ निवासी मनोज राजपूत गांव के शासकीय स्कूल के सामने बने अपने खलिहान की टपरिया में बेचने हेतु अपने कब्जे में स्मैक रखे हुए हैं, यदि तुरंत दबिश देते हुए पकड़ा गया तो स्मैक के साथ रंगे हाथ पकड़ा जाएगा।
क्राइम ब्रांच एवं कटंगी पुलिस के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई। ग्राम मुर्रइ में शासकीय स्कूल के सामने बने खलिहान की टपरिया में एक व्यक्ति मिला जिसने पूछताछ पर अपना नाम मनोज राजपूत पिता वीरेंद्र सिंह राजपूत उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम मुर्रइ बताया, तलाशी ली गई तो पेंट की जेब में पॉलीथिन के अंदर मादक पदार्थ स्मैक एवं नगदी 5000 रुपए रखे मिला, तौल करने पर पॉलिथीन के अंदर 16 ग्राम स्मैक कीमती 1 लाख 60 हजार रुपए की रखी होना पाई गई।
मनोज राजपूत के कब्जे से 16 ग्राम स्मैक एवं नकदी 5000 रुपए जप्त करते हुए मनोज राजपूत के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त स्मैक कहां से और कैसे प्राप्त की, के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका : मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी में लिप्त आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी कटंगी शिवमंगल सिंह, उप निरीक्षक राजकुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक कमलेश राजभर, आरक्षक नितिन साम्य, विनय मिश्रा, विश्वजीत सिंह एवं क्राइम ब्रांच के सहायक उपनिरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक बलराम पांडे, आरक्षक अतुल गर्ग, वीरेंद्र सिंह, अजय लोधी, बालकृष्ण शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।