CRIME BRANCH ने दी दबिश नशीले इंजैक्शन बेचने की फिराक में घूम रहे शातिरों को दबोचा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

CRIME BRANCH ने दी दबिश नशीले इंजैक्शन बेचने की फिराक में घूम रहे शातिरों को दबोचा

नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी युवक गिरफ्तार,  200 नग नशीले इंजैक्शन, नगद 2430 रूपये, 3 मोबाईल तथा एक्टीवा जप्त।

👇 VIDEO 

क्राईम ब्रांच एवं थाना घमापुर की टीम को 2 आरोपियों को 200 नशीले इंजैक्शन के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है।



जबलपुर | CRIME BRANCH ने दबिश देते हुए नशीले इंजैक्शन बेचने की फिराक में घूम रहे शातिरों को धर दबोचा है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 11-12-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली, कि शीतला माई कुम्हार मोहल्ला में 2 युवक एक्टीवा क्रमांक एमपी 20 एसडी 5432 लिये हुये खड़े है। जो अपने कब्जे में नशीले इंजैक्शन बेचने की फिराक में रखे हुये है, यदि तुरंत दबिश देते हुये पकड़ा गया तो रंगे हाथ पकड़े जायेंगे।


क्राईम ब्रांच एवं थाना घमापुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये एक्टीवा क्रमांक एमपी 20 एसडी 5432 लिये हुये खड़े युवकों को पकड़ा गया,  पूछताछ पर दोनो ने अपने नाम सुधीर शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी शीतला माई मंदिर के पास घमापुर एवं अभिलाष सिंह राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी सिद्धबाबा घमापुर बताया, जिनकी तलाशी लेने पर दोनों एक्टीवा की डिक्की में 100 नग पैक एविल इजैक्शन एवं 100 नग ब्यूपाईन इंजैक्शन अवैध रूप से रखे मिले, दोनों आरोपियों से 200 नग नशीले इंजैक्शन, 3 मोबाईल (वन प्लस, सैमसंग एवं रेडमी कम्पनी के), नगद 2430 रूपये 1 एक्टीवा एमपी 20 एसडी 5432 जप्त करते हुये थाना घमापुर में  धारा 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट एवं 18 सी औषधि एवं प्रशासन अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त इंजैक्शन कहॉ से प्राप्त किये के सम्बंध में पूछताछ जारी है।


उल्लेखनीय भूमिका - नशीले इंजैक्शन की तस्करी में लिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर नशीले इंजैक्शन जप्त करने में उप निरीक्षक दिलीप मिश्रा, प्रधान आरक्षक गोपाल सिंह, आरक्षक राजकुमार, विवेक, सूरज तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक बालगोविंद शर्मा, सादिक अली, आरक्षक नीरज तिवारी, जय प्रकाश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।