केनन कम्पनी के नकली थ्रीडी होलोग्राम के टोनर बेंचने वाले दुकान संचालक को पुलिस ने धर दबोचा - Jai Bharat Express

main-logo-1

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

demo-image

केनन कम्पनी के नकली थ्रीडी होलोग्राम के टोनर बेंचने वाले दुकान संचालक को पुलिस ने धर दबोचा

.com/img/a/

कैनन कम्पनी के नकली टोनर बेचने वाले दुकान संचालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज, कैनन कम्पनी के थ्री-डी होलग्राम वाले 2 नकली टोनर जप्त।

.com/img/a/

 

जबलपुर|केनन कम्पनी के नकली थ्रीडी होलोग्राम के टोनर बेंचने वाले दुकान संचालक को पुलिस ने धर दबोचा है।इस संबंध में थाना प्रभारी लार्डगंज प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि अंसार खान ने लिखित शिकायत की कि वह सी-3 आई कंसलटेंट इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली में ऑपरेशन मैनेजर के पद पर कार्यरत है। एवं उसे मेसर्स केनन इंडिया की ओर से शिकायत देने हेतु अधिकृत किया गया है। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है। कि थाना लार्डगंज अंतर्गत राईट टाउन स्थित आर. के. टावर में गो प्रिटंर वर्ड शॉप नम्बर 108 के मालिक गौरव अग्रवाल द्वारा केनन कम्पनी के नकली थ्रीडी होलोग्राम के टोनर का विक्रय किया जा रहा है।

शिकायत पर कंसलटेंट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड नई दिल्ली के ऑपरेशन मैनेजर अंसार खान के साथ आर. के. टावर प्रथम तल में स्थित गो प्रिंटर वर्ड शॉप में दबिश दी दुकान में मौजूद दुकान के संचालक ने अपना नाम गौरव अग्रवाल उम्र 36 वर्ष निवासी कचनार सिटी विजय नगर बताया, जो चैक करने पर दुकान मे कैनन कम्पनी नाम के 2 नकली टोनर जिसमें से एक एनपीजी 59 ब्लैक जिस पर केनन कम्पनी का 3 डी होलोग्राम लगा हुआ है। कीमती 2328 रूपये एवं दूसरा एनपीजी 51 ब्लैक जिस पर केनन कम्पनी का 3 डी होलोग्राम लगा हुआ है। कीमती 4290 के है रखे हुए मिले, दुकान संचालक द्वारा उक्त नकली टोनर विक्रय के लिये रखा जाना पाये जाने पर दुकान संचालक गौरव अग्रवाल के विरूद्ध थाना लार्डगंज में अपराध क्रमांक 834/2021 धारा  63 कापी राईट एक्ट 1957 के तहत कार्यवाही करते हुये विवेचना में लिया गया।

Contact Form

Name

Email *

Message *

Contact Form

Name

Email *

Message *