जबलपुर की प्यारी सी गुड़िया के साथ हुआ अत्याचार कुएं मिली सुबह-सुबह उतराती लाश
जबलपुर| रामपुर गोरखपुर क्षेत्र से लापता 5 वर्षीय प्यारी सी गुड़िया अमोली प्रजापती का शव नगर निगम जोन कार्यालय के पीछे बने कुंए मे उतराते मिला।अमोली का शव मिलते ही क्षेत्र में मायूसी छा गई, लोगों की आखें नम हो गई जिसने भी ये खबर सुनी वो सहम गया,आखिर क्या वजह हो सकती है,कि पांच साल की बच्ची के साथ ये ह्रदयविदराक घटना घटित हुई,बच्ची का इस तरह इस दुनिया से चले जाना मन को व्यतिथ कर देता है।जबलपुर शहर में इस तरह की घटना से मानो जबलपुर मायूस हो गया।
पुलिसिया व्यवस्था पर लग रहा प्रश्न चिन्ह
रामपुर गोरखपुर क्षेत्र से गुमशुदा पांच वर्षीय अमोली कल दिनांक 20-12-2021 को दिन के समय लगभग 2 से 3 बजे के दरम्यान खेलते हुए अचानक से गायब हुई, पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई, पुलिस ने आसपास लगे कैमरों की जांच-पड़ताल की लेकिन कुछ हासिल न हो सका वही खाना पूर्ती जांच-पड़ताल जारी है।जल्द खुलाशा करेंगे, क्या हुआ दिन भर रात भर जांच-पड़ताल चली और सुबह-सुबह बच्ची की लाश कुंए मे उतारती मिली,इस पुलिसिया व्यवस्था पर जनता का विश्वास उठ गया है।
जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से मांग
रामपुर गोरखपुर क्षेत्र की जनता एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से ये मांग करती है।की मासूम अमोली की लाश कुएं में कैसे मिली आखिर ये सब घटनाक्रम कैसै हुआ इसकी जल्द से जल्द जांच-पड़ताल की जाये, और इस घटना का खुलाशा शीघ्र अति शीघ्र किया जाये,
रामपुर गोरखपुर क्षेत्र से खेलते खेलते अचानक लापता हुई मासूम बच्ची 👇
http://www.jaibharatexpress.com/2021/12/blog-post_21.html#.YcDOlvph3Vg