जबलपुर |नगर निगम जोन कार्यालय क्रमांक 3 रामपुर गोरखपुर निवासी कुमारी अमोली प्रजापति उम्र 5 वर्ष 9 माह की दिनांक 19-12-21 को दोपहर 2 बजे खेलते-खेलते घर से बिना बताए चली गई है। जिसका हुलिया कद 2 फुट, रंग गेहुआ, चेहरा गोल, गाल पर कट का निशान है, सिर के सामने के बाल कटे एवं सेट किए हुए हैं, हरे रंग की फ्रॉक सफेद रंग के फूल वाली पहने है, फ्रॉक के ऊपर हरे रंग की कोटी व हरे रंग का लेगी पहने हुए है।
कु.अमोली प्रजापति की जबलपुर पुलिस के द्वारा सरगर्मी से तलाश पतासाजी की जा रही है। कुमारी अमोली प्रजापति के सम्बंध में जानकारी लगने पर कृपया कन्ट्रोलरूम के दूरभाष क्रमांक 0761-2676100, 0761-2676102 मोबाईल नम्बर 7587632800 तथा थाना प्रभारी गोरखपुर के मोबाईल नम्बर 9479994071 पर सूचित करनें का कष्ट करें।