थाना रांझी में पंजीबद्ध प्रकरणों में फरार 2 आरोपी कट्टा खोंसे एवं चाकू रखे मिले।
देशी 1 कट्टा, 1 कारतूस तथा 1 बटनदार चाकू जप्त।
जबलपुर|लोडेड कट्टा बटनदार चाकू खोंसे हुए फरार शातिर अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है।ये पुराने शातिर अपराधी बतायें जा रहें है।इस संबंध में थाना प्रभारी रांझी विजय सिंह परस्ते ने बताया कि दिनांक 3-12-21 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मड़ई तिराहा के पास मड़ई चौकी वाली रोड खण्डर क्वाटर वाली रोड में नितिन रैकवार उर्फ सिब्बू पीले रंग की शर्ट एंव काला पेंट पहने हुये लोडेड कट्टा खोंसे हुये अपने साथी सुल्तान खान के साथ कोई घटना करने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई मड़ई चौकी के पीछे वाले खण्डर क्वाटर के पास नितिन रैकवार उर्फ सिब्बू एवं सुल्तान खान को घेराबंदी कर पकड़ा गया, तलाशी लेने पर सुल्तान खान एक बटनदार चाकू रखे हुए तथा नितिन रैकवार पैंट की कमर में एक 315 बोर का कट्टा खोंसे मिला कट्टे को चैक करने पर एक कारतूस लोड होना पाया। आरोपी नितिन रैकवार उर्फ सिब्बू उम्र 23 वर्ष निवासी शारदा नगर रांझी से एक देशी कट्टा एवं एक कारतूस जप्त करते हुये धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं सुल्तान उम्र 20 वर्ष निवासी मड़ई से 1 बटनदार चाकू जप्त करते हुये धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त कट्टा एवं कारतूस जप्त करते हुये पकड़े गये आरोपी सिब्बू रैकवार की थाना रांझी के अपराध क्रमांक 1221/2021 धारा 452, 294, 324, 506, 34 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट तथा सुल्तान खान की थाना रांझी के अपराध क्रमांक धारा 781/21 धारा 294,452,427, 506, 34 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट में भी गिफ्तारी की गयी है।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियों को कट्टा एवं कारतूस तथा चाकू के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र तिवारी, आरक्षक साकेत तिवारी, प्रदीप तिवारी, वीरेन्द्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही।