दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड दिखाने पर बस किराये में अब मिलेगी 50 % की छूट - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड दिखाने पर बस किराये में अब मिलेगी 50 % की छूट

 दिव्यांगों को बस किराये में 50 प्रतिशत छूट


राज्य शासन ने प्रदेश की सभी प्रक्रम बस सेवाओं में दिव्यांग व्यक्तियों को 50 प्रतिशत छूट देने के निर्देश दिये हैं।

भोपाल|मध्यप्रदेश सरकार ने गुरुवार को प्रदेश की सभी बस सेवाओं में दिव्यांग व्यक्तियों को 50 फीसदी छूट देने के निर्देश दिये हैं। दिव्यांग व्यक्ति को यह छूट पाने के लिए यूडीआईडी कार्ड दिखाना होगा,मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने बताया, कि परिवहन आयुक्त द्वारा प्रदेश के सभी क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये गये है। कि दिव्यांग व्यक्ति को दिव्यांगजन सक्षम प्राधिकारी के प्रमाण-पत्र के रूप में केन्द्र या राज्य शासन द्वारा जारी यूनीक डिसऐबिलिटीज आई.डी. कार्ड प्रस्तुत करने पर किराये में 50 प्रतिशत छूट का लाभ दें।


बता दें कि केंद्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा यूनीक आईडी फॉर पर्सन विद डिसऐबिलिटीज (यूडीआईडी) प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है, इसमें दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड दिये जा रहे हैं, कार्ड के माध्यम से दिव्यांग केंद्र एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं, अधिकारी ने कहा कि यूडीआईडी कार्ड निर्माण में मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर है।