स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से, स्कूल शिक्षा विभाग में जारी किए आदेश।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश तय हो गया है। इसके संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई 2022 से 16 जून 2022 तक मिलेगा। हालांकि ग्रीष्मकालीन अवकाश शिक्षकों को सात दिन कम दिया जा रहा है।
भोपाल |प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश तय हो गया है। इसके संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि इस बार 6 दिनों का अवकाश दिया गया है। आदेश के अनुसार बच्चों को 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छह दिनों का अवकाश मिलने वाला है। इस बार ये अवकाश विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों के लिए भी मान्य होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की भी घोषणा की है। ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई 2022 से 16 जून 2022 तक मिलेगा। हालांकि ग्रीष्मकालीन अवकाश शिक्षकों को सात दिन कम दिया जा रहा है। शिक्षकों को यह अवकाश 1 मई से 9 जून तक मिलेगा। फिलहाल प्रदेश के अधिकांश जिलों में शीतलहर का प्रकोप है। ऐसे में बच्चे स्कूल कम ही आ रहे हैं।