गुमे हुए 111 मोबाईल कीमत लगभग 14 लाख रूपये तलाश कर पुलिस द्वारा वापस किये गए - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

गुमे हुए 111 मोबाईल कीमत लगभग 14 लाख रूपये तलाश कर पुलिस द्वारा वापस किये गए

वर्ष 2021 के पॉचवें चरण में गुमे हुए 111 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख रूपये है, तलाश कर मोबाईल धारकों को जबलपुुर पुलिस द्वारा वापस किये गए।



वर्ष 2021 में कुल गुमे हुए 611 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 76 लाख 58 हजार रूपये है, तलाश कर मोबाईल धारकों को जबलपुुर पुलिस द्वारा वापस किये गए।


विगत 4 वर्ष मे कुल गुमे हुये 1801 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ 19 लाख 83 हजार रूपये है तलाश कर मोबाईल धारकों को जबलपुुर पुलिस द्वारा वापस किये गए।

 

जबलपुर |जबलपुुर पुलिस की सायबर सेल टीम के द्वारा गुम मोबाईल को तलाश कर मोबाईल धारको को वापस किये जा रहे हैैं।वर्ष 2018 में गुम हुए 318 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है।

वर्ष 2019 में गुम हुए 512 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 63 लाख 25 हजार रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है।

वर्ष 2020 में गुम हुए 360 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है।


इसी प्रकार वर्ष 2021 के प्रथम चरण मे 109 गुमें मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख 58 हजार रूपये के सायबर सेल की टीम के द्वारा तलाशा जाकर मोबाईल धारकों को वापस किये गये है।

वर्ष 2021 के द्वितीय चरण मे 105 गुमें मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख रूपये के सायबर सेल की टीम के द्वारा तलाशा जाकर मोबाईल धारकों को वापस किये गये है।


वर्ष 2021 के तृतीय चरण मे 125 गुमें मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रूपये के सायबर सेल की टीम के द्वारा तलाशा जाकर मोबाईल धारकों को वापस किये गये है।


वर्ष 2021 के चतुर्थ चरण मे 161 गुमें मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 21 लाख रूपये के सायबर सेल की टीम के द्वारा तलाशा जाकर मोबाईल धारकों को वापस किये गये है।

वर्ष 2021 के पांचवें चरण में आज दिनाँक 31/12/2021 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सायबर सेल के द्वारा तलाशे गये 111 गुम मोबाईलों को जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख रूपये है वापस किये गये।

इस प्रकार वर्ष 2021 में पांच चरणों में गुमे हुये कुल 611 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत 76 लाख 58 हजार रूपये  है सायबर सेल की टीम के द्वारा तलाशे गये जिन्हें पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा मोबाईल धारकों को वापस किये गये हैं।

इसके अतिरिक्त जबलपुर जिला अंतर्गत प्राप्त विभिन्न सायबर फ्रॉड से संबंधित शिकायतो में विगत दो माह मे 2,70,491 रूपये तथा वर्ष 2021 मे  कुल 36 लाख 06 हजार 610 रूपये आवेदको को वापस कराये गये।


पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने आम नागरिकों से अपील की है कि गुमें हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति को सायबर सेल जबलपुर के हैल्प लाईन नम्बर 7587616100 पर भेजें ताकि गुम हुए मोबाईल का शीघ्रता से पता करवाया जा सके।

 

उल्लेखनीय भूमिका - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण,अपराध गोेपाल प्रसाद खाण्डेल तथा प्रभारी सायबर सेल उप पुलिस अधीक्षक पंकज मिश्रा के मार्ग निर्देशन में गुम हुए मोबाईल की तलाश करने में सायबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा, आरक्षक अमित पटेल, नितिन जोेशी, राजा मिश्रा, आदित्य परस्ते, चन्द्रिका पडवार, दुर्गेश दुबे, सौरभ शुक्ला, नवनीत चक्रवर्ती, अभिषेक मिश्रा, भगवान सिंह, अभिदीप भट्टाचार्य, कृष्ण चंद्र तिवारी, दीपक मिश्रा, दीपक राजपूत, अरविन्द सूर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की हैं।