भाजपा नेता का रिश्तेदार गैस रिफ्लिंग के मामले में हुआ फरार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

भाजपा नेता का रिश्तेदार गैस रिफ्लिंग के मामले में हुआ फरार




घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस रिफ्लिंग करते हुये 1 आरोपी पकड़ा गया, फरार उमेश सोनकर  की तलाश।


34 नग घरेलू गैस सिलेण्डर भरे एवं खाली तथा इलेक्ट्रानिक तौल कांटा एवं टिल्लू पंप जप्त।

जबलपुर |घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस रिफ्लिंग कर शातिर बदमाश कालाबाजारी कर शासन प्रशासन को ठेंगा दिखा रहें है।जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को धर दबोचा है। जबकी मुख्य आरोपी भाजपा नेता का रिश्तेदार उमेश सोनकर मौकै का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गया।पुलिस ने इस संबंध में बताया की दिनॉक 06-11-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की सिंधी कैंप निवासी उमेश सोनकर अपने घर के पास एक लड़के के साथ ऑटो में घरेलू गैस सिलेंडर से गैस भरते हुए अवैध लाभ अर्जित कर रहा है, सूचना पर सिंधी कैंप मे उमेश सोनकर के घर पर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी करते हुए दबिश दी गई, पुलिस को देख कर उमेश सोनकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया, मौके पर हर्ष पटेल पिता जम्मन पटेल 18 वर्ष निवासी छुई मोहल्ला बेलबाग को पकड़ा गया,हर्ष पटेल की निशानदेही पर एचपी कंपनी के 15 नग भरे हुए गैस सिलेंडर एवं 19 नग खाली सिलेंडर कुल 34 नग सिलेंडर, एक इलेक्ट्रानिक तराजू, एक रिफलिंग टिल्लू पंप जप्त करते हुए पकड़े गए आरोपी हर्ष पटेल से पूछताछ की गई, जिसने बताया कि वह उमेश सोनकर के लिए दिहाड़ी मजदूरी पर काम करता है एवं उमेश सोनकर की दुकान पर गैस की रिफिलिंग कर रहा था, हर्ष पटेल के कब्जे से घरेलू गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, टुल्लू पंप एवं रिफिलिंग के नगद 380 रूपये जप्त करते हुए आरोपियों द्वारा मानव जीवन को संकटापन्न कर असुरक्षित तरीके से अवैध लाभ हेुत गैस भरना  पाए जाने पर हर्ष पटेल एवं उमेश सोनकर के विरूद्ध धारा 285 भादवि एवं 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर हर्ष पटेल 18 वर्ष निवासी छुई मोहल्ला थाना हनुमान ताल को अभिरक्षा में लेते हुये फरार उमेश सोनकर निवासी सिंधी कैंप की सरगर्मी से  तलाश जारी है।

आपको बता दें की फरार उमेश सोनकर घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस रिफ्लिंग करते हुये कई बार पकड़ा जा चुका है।मगर जमानत होने पर वह फिर से इस कार्य मे संलिप्त हो जाता है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उमेश सोनकर भाजपा नेता का रिश्तेदार है।

उल्लेखनीय भूमिका - अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो मे गैस भरते हुये रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, उप निरी चंद्रभान सिंह, रामकिशोर राजभर, प्रधान आरक्षक सुदेश सिंह , अजय डबराल, महेंद्र शुक्ला, आरक्षक गौरव, बृजेश, रामजी की सराहनीय भूमिका रही।