पिस्टल खोंसकर घूमते हुए बदमाश पकड़ा गया, देशी 1 पिस्टल एवं 2 कारतूस जप्त।
जबलपुर |लोडेड पिस्टल कमर में खोंसकर घूमते हुए आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। इस संबंध में थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा ने बताया कि दिनॉक 25-11-21 को रात्रि मे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि विवेक उर्फ चूहा जो अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। लोडेड पिस्टल लिये हुये महाराजपुर बावली के पास खड़ा है। सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से महाराजपुर बावली के पास दबिश दी, जहॉ बावली की ओर से मेन रोड की ओर विवेक आता दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा एवं तलाशी ली जो अपनी कमर में एक लोडेड देशी पिस्टल जिसमे 2 कारतूस लोड थे। खोंसे मिला, जिसे जप्त करते हुये आरोपी विवेक पाण्डे उर्फ चूहा उम्र 21 वर्ष निवासी वैलकम कालोनी पटेल नगर अधारताल के विरूद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त पिस्टल एवं कारतूस कहां से और कैसे प्राप्त किए के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी प्रधान आरक्षक मोहन थापा, आरक्षक जितेन्द्र तिवारी , पवन शुक्ला, की सराहनीय भूमिका रही।