जबलपुर यातायात पुलिस एवं आर.टी.ओ. की संयुक्त कार्यवाही, 130 आटो,आपे नियमानुसार चलते नही पाये जाने पर जप्त, की जा रही वैधानिक कार्यवाही।
जबलपुर |पुलिस एंव आर.टी.ओ. विभाग ने चलाया अभियान बिना परमिट, ओवर लोडिंग, आटो मे पटिया लगाकर सवारी बैठा कर चलने वाले 130 ऑटो आपे किए जप्त, कार्यवाही निरंतर जारी है। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में दायर रिट पिटीशन में पारित आदेशानुसार आटो,आपे चालको की मनमानी पर सख्ती दिखाते हुए नियम का उल्लंघन करने वाले आटो चालकों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किये जाने पर आदेश के परिपालन में आज दिनॉक 23-11-21 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर,यातायात संजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन मे उप पुलिस अधीक्षक यातायात मधुकर चौकीकर एवं पंकज परमार के नेतृत्व में जबलपुर यातायात पुलिस एवं आरटीओ विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये अभियान के रूप में बिना परमिट, ओवर लोडिंग, आटो मे पटिया लगाकर सवारी बैठा कर चलने वाले 130 ऑटो आपे जप्त किए गए हैं, सभी के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।