VIDEO शिवराज ने शासकीय कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात 8% महंगाई भत्ता बढ़ाने का लिया निर्णय - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

VIDEO शिवराज ने शासकीय कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात 8% महंगाई भत्ता बढ़ाने का लिया निर्णय

प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए 8% महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है।


भोपाल|प्रदेश के मुखिया शिवराज ने शासकीय कर्मचारियों को बड़़ी सौगात दी है। प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को मिलने वाला अब महंगाई भत्ता 12% से बढ़कर 20% हो जाएगा,बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नवंबर 2021 में भुगतान होने वाले अक्टूबर 2021 के वेतन में जुड़कर मिलेगा।कोरोना काल में राज्य की वित्तीय स्थिति प्रभावित होने से शासकीय सेवकों को जुलाई 2020 व जनवरी 2021 में मिलने वाली वेतनवृद्धि भी स्थगित रखी गयी थी। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि इस लंबित वेतनवृद्धि का 50% नवम्बर 2021 में भुगतान होने वाले अक्टूबर 2021 के वेतन के साथ दिया जायेगा।

फरवरी में होगा लंबित वेतन का भुगतान


राज्य सरकार ने अब यह निर्णय लिया है कि इस लंबित वेतनवृद्धि का 50% नवम्बर 2021 में भुगतान होने वाले अक्तूबर 2021 के वेतन के साथ दिया जाएगा.वहीं लंबित वेतनवृद्धि की शेष 50% राशि, मार्च 2022 में भुगतान होने वाले फरवरी 2022 के वेतन के साथ भुगतान की जाएगा