MP ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 24 घंटे का ULTIMATAM दिया नही तो केश रजिस्टर्ड होगा VIDEO - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

MP ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 24 घंटे का ULTIMATAM दिया नही तो केश रजिस्टर्ड होगा VIDEO

सब्यसाची के मंगलसूत्र विज्ञापन पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया अल्टीमेटम।


भोपाल | डिजाईनर सब्यसाची मुखर्जी के विवादित मंगलसूत्र के विज्ञापन पर मध्य प्रदेश सरकार भी आग बबूला हो गई है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सब्यसाची को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है, कि अगर विज्ञापन नहीं हटाया तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। डिजाईनर सब्यसाची ने एक मंगलसूत्र को डिजाइन किया है जिसके विज्ञापन में एक अर्द्धनग्न महिला को मंगलसूत्र में दिखाया गया है। इसको लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वे डिजाईनर सब्यसाची के विज्ञापन से आहत हुए हैं। उन्होंने डिजाईनर को व्यक्तिगत रूप से चेतावनी दी है कि वे 24 घंटे में विज्ञापन हटा लें, नहीं तो एफआईआर दर्ज कर अलग से फोर्स भेजकर गिरफ्तारी की जाएगी।


 


मर्द के बच्चे हैं तो दूसरे धर्म के प्रतीकों का विज्ञापन में उपयोग करें।

नरोत्तम मिश्रा ने सब्यसाची मुखर्जी को चुनौती दी है कि अगर वे मर्द के बच्चे हैं तो दूसरे धर्म के प्रतीकों का अपने विज्ञापन में इस तरह उपयोग करके बताएं। हिंदू धर्मों के चिन्हों पर ही ऐसे अपमानजनक विज्ञापन क्यों बनाए जाते हैं। गृह मंत्री ने कहा कि मंगलसूत्र हिंदू धर्म में वैवाहिक जीवन का पवित्र चिन्ह माना जाता है। इसका पीला हिस्सा माता पार्वती और काला हिस्सा भगवान शिव का प्रतीक है। माना जाता है कि शिवजी की कृपा से महिला और उसके पति की रक्षा होती है। माता पार्वती के आशीर्वाद से वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है। ऐसे प्रतीकों के साथ छेड़छाड की सुनियोजित प्रक्रिया जारी है। गौरतलब है कि हाल ही में गृह मंत्री मिश्रा ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किए जाने संबंधी बयान प्रकाश झा की वेबसीरीज आश्रम के शूटिंग पर हुए विवाद के दौरान भी दिया था।