हेलीपैड पर महिला पुलिस अधिकारी को छोटी बच्ची के साथ ड्यूटी करते देख वे मिलने चले गये बच्ची को दुलार दिया और मोनिका सिंह की कर्तव्यपरायणता की प्रशंसा की
झाबुआ|हाथ मे वायरलेस सेट छाती पर बंधी छोटी सी बालिका मुस्तेदी से 2 दिन से सीएम शिवराज सिंह चौहान के दौरे में स्पेशल ड्यूटी कर रही ये है पुलिस डीएसपी मोनिका सिंह,जो धार में पदस्थ है,सीएम शिवराज सिंह चौहान के जोबट विधानसभा उपचुनाव के दौरे में उनकी डयूटी ग्राम झोतराड़ा में हेलीपैड पर थी,उनके साथ उनकी डेढ़ वर्षीय पुत्री मायसा भी थी,ड्यूटी के साथ वे उसे भी संभाल रही थी।जब अटेंडर के पास मयसा रोने लगी तो मोनिका ने उसे अपने साथ ले लिया,सीएम के काफिले के आने की सूचना मिली तो उन्होंने मायसा को छाती पर बांध लिया,सीएम जब हेलीकॉप्टर में सवार होने जा रहे थे। तब उनकी नजर मोनिका पर पड़ी तो उन्होंने उन्हें अपने पास बुलाया,मायसा को दुलार दिया और मोनिका सिंह की कर्तव्यपरायणता की प्रशंसा की।