रांझी क्षेत्र घर मे घुसकर मारपीट कर सुअरमार बम पटकने वाले फरार शातिर बदमाश लखन पटैल एवं मोन्टी शुक्ला गिरफ्तार।
लखन पटैल थाना रांझी, घमापुर, पनागर तथा मौन्टी शुक्ला बरगी के प्रकरण में भी थे फरार।
अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी
थाना रांझी अप क्र 1102/2021 धारा 294,323,452,427,506,34 भादवि
थाना रांझी अप क्र 1115/2021 धारा 3/5 वि पदार्थ अधि 294,506,34 भादवि
गिरफ्तार आरोपी
1- लखन पटैल पिता महादेव पटैल उम्र 32 वर्ष निवासी सिद्ध बाबा घमापुर
2- मोन्टी उर्फ रोहित शुक्ला पिता स्व रामप्रसाद शुक्ला उम्र 24 साल निवासी चांदमारी तलैया घमापुर
जबलपुर|रांझी क्षेत्र मे आधी रात को बदमाशो ने घर मे दनादन सुअरमार बम पटक कर एरिये मे दहशत फैला दी बमों की आवाज सुन लोग दहशत में आ गए मोहल्ले मे हडकंप की स्थिति पैदा हो गई जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की दिनांक 19/10/2021 को रात्रि 4.43 बजे आरोपी लखन पटैल ,आशीष श्रीवास ,मोन्टी शुक्ला, सुमित ठाकुर ने दीपांगी मीरचंदानी के घर मे घुसकर गालीगलौज कर सुअर मार बम पटक कर दहशत फैलायी थी। श्रीमति दीपांगी मीरचंदानी की रिपोर्ट पर थाना रांझी मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
इसके पूर्व16/10/2021 को भी उक्त आरोपियों ने घर मे घुसकर मारपीट कर गाड़ीयों मे तोड़फोड़ की थी।
पुलिस टीम के द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी लखन पटैल और मोन्टी शुक्ला उर्फ रोहित को शोभपुर ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध प्रतिवंधात्मक कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय है कि पकड़े गये आरोपी लखन पटैल थाना घमापुर का गुण्डा बदमाश है। जिसके विरुद्ध 22 अपराध पंजीबद्ध है लखन पटैल थाना रांझी के 1 प्रकरण एवं थाना घमापुर के 1 प्रकरण तथा थाना पनागर से धारा 34(2) आवकारी एक्ट के अपराध मे फऱार था। इसी प्रकार मोन्टी शुक्ला उर्फ रोहित शुक्ला थाना बरगी के धारा 34(2)आवकारी एक्ट प्रकरण मे फऱार था, उपरोक्त सभी प्रकरणो में भी दोनों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।