गोहलपुर एंव कटंगी क्षेत्र मे पुलिस पर जलते हुए पटाखे फेंकने वाले 23 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

गोहलपुर एंव कटंगी क्षेत्र मे पुलिस पर जलते हुए पटाखे फेंकने वाले 23 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

गोहलपुर अंतर्गत मछली मार्केट तथा कटंगी अंतर्गत रंगरेज मोहल्ला में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर जलते हुये पटाखे फेंकने एवं पथराव करने वाले 23 आरोपी गिरफ्तार।



         

जबलपुर |ईद मिलादुन्नवी के दिन मुशलिम समुदाय की भीड़ मे शामिल उपद्रवियो के द्वारा गोहलपुर थाना अंतर्गत मछली मार्केट में 19-10-21 को  पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारियों पर जलते पटाखे फेंकने एवं पथराव करने वालो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 912/21 धारा 307, 353, 332, 186, 152, 147, 148, 149, 188, 294, 427, 506 भादवि एवं 7, 9 विस्फोटक अधिनियम का प्रकरण तथा थाना कटंगी में अपराध क्रमांक 446/21 धारा 147, 294, 324, 336, 506, 353, 186, 332 भादवि एवं  अपराध क्रमांक 445/21 188, 269, 270 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।


पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी के नेतृत्व में गठित टीम के नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, थाना प्रभारी गोहलपुर, हनुमानताल, कोतवाली, कैंट, खमरिया के द्वारा मिले वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों जलते हुये पटाखे फेंकने एवं पथराव करने वाले और 18 आरोपी-अल्ताफ अंसारी उम्र 19 वर्ष निवासी कसाई मण्डी, तौकीर हुसैन उम्र 18 वर्ष निवासी गाजी नगर, जुनेर अख्तर उम्र 21 वर्ष निवासी गाजीनगर, एैहसान अंसारी उम्र 25 वर्ष निवासी तैय्यबा मस्जिद के पीछे, राजा अहमद अंसारी उम्र 19 वर्ष अबूझर मस्जिद के पीछे मोह. सुल्तान उर्फ धनिया, उम्र 25 वर्ष निवासी सुब्बाशाह मैदान, मोह. आसिफ उर्फ डाक्टर उम्र 21 वर्ष निवासी बडी मदार टेकरी, मोह. आमिर उर्फ पहलवान, उम्र 20 वर्ष निवासी मसूर किराना के पीछे , मोह. सलमान उम्र 19 वर्ष निवासी टेढी नीम बबलू चांटी होटल के पीछे, सिरातल खान उम्र 25 वर्ष निवासी चार खम्बा बारात घर के सामने, इरशाद अहमद अंसारी उम्र 37 वर्ष निवासी चार खम्बा , मोह. आबिद उर्फ अब्बू उम्र 48 वर्ष निवासी मसूराबाद मोह. अयाज उम्र 23 वर्ष निवासी गाजी नगर आठ नल के पास , राजा उर्फ शहीद उम्र 34 वर्ष निवासी मोतीनाला, सहित चार 15-16 वर्षिय किशोरों को आज दिनॉक 24-10-21 को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

इसी प्रकार थाना कटंगी अंतर्गत अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं  एस.डी.ओ.पी. पाटन देवी सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी कटंगी शिवमंगल सिंह की टीम द्वारा दबिश देते हुये आरोपी फिरोज खान उम्र 36 वर्ष, शकील उर्फ शाहरूख चौहान उम्र 24 वर्ष, मोह. शाहिद  उम्र 33 वर्ष, आरिफ खान उर्फ सोनू उम्र 38 वर्ष, चारों निवासी रंगरेज मोहल्ला कटंगी एवं राजू उर्फ हामिद खान उम्र 27 वर्ष निवासी चमन चौक कटंगी को आज दिनॉक 24-10-21 केा पंजीबद्ध दोनों प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तार किया गया है।


उल्लेखनीय है कि आज दिनांक तक थाना गोहलपुर में पंजीबद्ध प्रकरण में 37 आरोपियों की कटंगी में पंजीबद्ध प्रकरण में 13 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।