धान की भूसी की बोरियों के नीचे छिपाकर परिवहन कर लायी जा रही 165 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 12 लाख 30 हजार रूपए की जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

धान की भूसी की बोरियों के नीचे छिपाकर परिवहन कर लायी जा रही 165 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 12 लाख 30 हजार रूपए की जप्त


बरगी पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार।


दो कारों से आईसर मिनी ट्रक वाहन के आगे पीछे चलते हुए रेकी कर रहे फरार 04 आरोपियों की सरगर्मी से  तलाश।


लखनादौन की ओर से जबलपुर आयशर वाहन मिनी ट्रक में अवैध रूप से धान की भूसी की बोरियों के नीचे छिपाकर परिवहन कर लायी जा रही 165 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 12 लाख 30 हजार रूपए की आयशर वाहन सहित जप्त। 👇


जबलपुर |धान की भूसी की बोरियों के नीचे छिपाकर परिवहन कर लायी जा रही 165 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 12 लाख 30 हजार रूपए एंव आयशर वाहन को जप्त करते हुए पुलिस ने इस संबंध में बताया कि बरगी पुलिस को आज दिनांक 13.10.2021 को रात्रि लगभग 03.00 बजे विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुयी कि आयशर कंपनी के मिनी ट्रक नंबर 1एमपी-19-जीए-4606 में लखनादौन की तरफ से काफी मात्रा में अवैध शराब लोड कर बिक्री हेतु लायी जा रही है। ट्रक के अंदर शराब की पेटियों को धान की भूंसी की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया है। 02 फोर व्हीलर वाहन ट्रक के आगे-पीछे रास्ते में पुलिस की रैकी करते हुए चल रहे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए ग्राम सुकरी तिराहा के पास नेशनल हाइवे रोड पर स्टॉपर लगाकर घेराबंदी की गयी। सुबह लगभग 04.00 बजे मुखबीर के बताये अनुसार नंबर का मिनी आयशर ट्रक एवं आगे-पीछे 02 सफेद रंग की कार आती हुयी दिखी।दोनों कारो एवं मिनी आयशर ट्रक को रोका गया तो दोनो कार के चालक कार को वापस मोड़कर तेजी से भाग गये। ट्रक चालक ने भी ट्रक को मोड़ने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर रोका गया। ट्रक में चालक के अलावा एक व्यक्ति बैठा हुआ मिला नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम अमित पोरिया पिता श्यामलाल पोरिया उम्र 27 वर्ष निवासी-चांदमारी पहाड़ी बड़ी पानी की टंकी के पास थाना घमापुर एवं ट्रक में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अश्वनी पटेल पिता संतोष पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम चौखड़ा चौकी गौर थाना बरेला का रहने वाला बताया। ट्रक की तलाशी लेने पर जूट की खाकी रंग की बोरिया जिसमें धान की भूंसी भरी हुयी थी, के नीचे शराब की पेटियां छिपाकर रखी हुयी दिखी। चैक करने पर 5 पेटी में ब्लैंडर प्राईड के 60 बॉटल, मैकडावल नंबर 1 रम की 07 पेटी में 84 बॉटल, मैकडावल नंबर. 1 रम की 12 पेटी में 90 एमएल के 1152 पाव, मैकडावल नं. 1 की 03 पेटी में 144 पाव, 3 कार्टून मे मैकडावल व्हिसकी के 36 बॉटल, 2 कार्टून में मैकडावल नं. 1 व्हिसकी के 96 पाव, 3 कार्टून में रॉयल स्टैग के 36 बॉटल, 4 कार्टून में बैगपाईपर व्हिस्की के 192 पाव, 2 कार्टून में बैगपाईपर 24 बॉटल, 5 कार्टून में बैगपाईपर व्हिसकी 90 एमएल के 480 पाव,, 119 पेटियो में गोवा व्हिस्की के 5950 पाव कीमती 12 लाख 30 हजार रूपए की रखी हुयी मिली। उक्त शराब के परिवहन के संबंध में पकड़े गये उपरोक्त दोनों आरोपियों के द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये दोनों को मय शराब के वाहन सहित थाना बरगी लाया गया एंवं कार में सवार भागने वालों के नाम पता पूछे गये तो दोनों ने भागने वालों के नाम छोटू माली निवासी-बरगी बायपास, मोन्टी शुक्ला निवासी-चांदमारी पहाड़ी थाना घमापुर, हर्षित यादव निवासी-चांदमारी तलैया थाना घमापुर, हर्षित पटेल निवासी-ग्राम चौखड़ा चौकी गौर थाना बरेला बताते हुए उक्त शराब फरार उपरोक्त चारों के द्वारा लखनादौन के आगे से लोड करवाना बताये। 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए फरार उपरोक्त चारों की सरगर्मी से तलाश जारी है। आरोपियों के उक्त शराब कहां से और कैसे प्राप्त की के संबंध में पतासाजी की जा रही हैै।