VIREAL VIDEO - सरकारी योजना में घूस की शिकायत पर बोलीं विधायक आटे में नमक बराबर चलत है रिश्वत वीडियो हुआ वायरल देखें वीडियो - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

VIREAL VIDEO - सरकारी योजना में घूस की शिकायत पर बोलीं विधायक आटे में नमक बराबर चलत है रिश्वत वीडियो हुआ वायरल देखें वीडियो

सुनिए सरकारी योजनाओं की सच्चाई। विधायक और अफ़सरों के सामने ही हो रहा है रिश्वत का खुलासा तो विधायक राम बाई कह रहीं हैं,  आटे में नमक के बराबर चलता है।


म.प्र: दमोह जिले के पथरिया की महिला विधायक रामबाई का यह वीडियो इस समय वायरल हो रहा है। रामबाई वही हैं जिनके पति पर हत्या का आरोप है। समय-समय पर उनके अपने क्षेत्र के लोगों की समस्या के निराकरण के दौरान उऩके संवादों के वीडियो वायरल होते रहते हैं

दमोह|मध्य प्रदेश के पथरिया से बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई ने बताया कि घूस कितनी होना चाहिए, रामबाई ने कहा एक हजार रुपए तक की रिश्वत लेने में कोई बुराई नहीं है, आटे में नमक बराबर घूस चलती है। हम भी यह बात समझते हैं, हजार-पांच सौ की घूस लेना समझ में आती है, लेकिन 10 हजार लेना गलत है। हमें पता है कि अंधेर नगरी चौपट राजा चल रहा है, लेकिन इतना भ्रष्टाचार ठीक नहीं।


विधायक के पास कुछ दिनों पहले सतऊआ गांव के लोग रोजगार सहायक और सचिव की शिकायत लेकर पहुंचे थे।उनका आरोप था कि PM आवास के नाम पर सहायक और सचिव हजारों रुपए वसूल रहे हैं। विधायक रविवार शाम सतऊआ पहुंचीं और जन चौपाल लगाई, इसमें रोजगार सहायक निरंजन तिवारी और सचिव नारायण चौबे को भी बुलाया गया ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने जन चौपाल लगाई, जहां ग्रामीणों ने विधायक के सामने ही सहायक और सचिव पर वसूली के आरोप लगाए। किसी ने 5 हजार तो किसी ने 8 हजार से लेकर 10 हजार रुपए तक लेने की बात कही. शिकायत सुन विधायक ने कहा कि थोड़ा बहुत तो चलता है, लेकिन हजारों रुपए किसी गरीब से ले लेना गलत है। यदि 1 हजार रुपए भी ले लेते तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन सवा लाख के घर में 5 से 10 हजार रिश्वत लेना बहुत गलत है।


तुम्हारे घर में 1 लाख का बाथरूम, गरीब इतने में बना रहे घर


विधायक ने रोजगार सहायक से कहा कि यदि तुम्हारी बात की जाए तो तुम्हारे घर में 1 लाख रुपए का बाथरूम बना होगा और यहां गरीब सवा लाख में अपना पूरा घर बना रहे हैं। इसके बाद भी यदि आप उनसे 5 से 10 हजार लेंगे तो शर्म आनी चाहिए।