केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 170 की स्पीड से कार चलवाकर हाईवे का ट्रायल किया।
रतलाम|केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को रतलाम जिले के जावरा पहुंचे यहां उन्होंने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने 170 की स्पीड से कार चलवाकर हाईवे का ट्रायल किया, केंद्रीय मंत्री की कार को एनएचएआई के क्षेत्राधिकारी विवेक जायसवाल चला रहे थे। गड़करी ने एक्सप्रेस-वे कि गुणवत्ता पर खुशी जाहिर की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे के बनने से पूरा मालवा समृद्ध बनेगा उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां कि सड़के अच्छी है, इसलिए वे समृद्ध है। उन्होंने प्रदेश से गुजरने वाले अटल एक्सप्रेस-वे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को प्रदेश के लिए उपलब्धि बताया।