CRIME BRANCH थाना सिविल लाईन पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही 15 लाख रुपए की शराब जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

CRIME BRANCH थाना सिविल लाईन पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही 15 लाख रुपए की शराब जप्त

कमरे के अंदर 230 पेटी अंग्रेजी बाम्बे स्पेशल एवं गोवा, की रखी हुई मिली, प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव भरे हुये है, 11 हजार 500 पाव कीमती लगभग 15 लाख रूपये के जप्त


क्राईम ब्रांच एवं थाना सिविल लाईन पुलिस की कार्यवाही 11 हजार 500 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 15 लाख रूपये की जप्त, फरार आरोपियों की तलाश।👇VIDEO 

 

क्राईम ब्रांच एवं थाना सिविल लाईन की टीम को अवैध 11 हजार 500 पाव अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 15 लाख रूपये की जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।


जबलपुर|क्राईम ब्रांच एंव थाना सिविल लाईन पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 15 लाख रुपए की शराब जप्त की है। इस संबंध में पुलिस ने बताया की आज दिनॉक 26-9-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी कांचघर निवासी शूटर उर्फ गोलू जग्गी, कुचबंधिया मोहल्ला निवासी कृष्णा गुप्ता के साथ मिलकर अवैध शराब का कारोबार करता है, शूटर उर्फ गोलू जग्गी अपने घर के नीचे के बाजू में एक कमरा बना रखा है। जिसमें काफी मात्रा में दोनों ने बेचने हेतु शराब छिपा रखी है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा  मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी, पुलिस को देखकर शूटर उर्फ गोलू जग्गी एवं कृष्णा गुप्ता दोनों भाग गये। कमरे की तलाशी ली गयी तो कमरे के अंदर 230 पेटी अंग्रेजी बाम्बे स्पेशल एवं गोवा, की रखी हुई मिली, प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव भरे हुये है, 11 हजार 500 पाव कीमती लगभग 15 लाख रूपये के जप्त करते हुये दोनों आरोपियों  के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। फरार दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।


उल्लेखनीय है कि दोनों फरार आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं, कृष्णा गुप्ता के विरूद्ध थाना घमापुर में 4 अपराध हत्या का प्रयास एवं मारपीट के तथा सुरजीत उर्फ गोलू के विरूद्ध थाना घमापुर एवं सिविल लाईन में 4 अपराध मारपीट एवं जुआ एक्ट के पूर्व से पंजीबद्ध हैं।


 उल्लेखनीय भूमिका - अवैध शराब जप्त करने में थाना प्रभारी सिविल लाईन परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक हिना खान के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक हरिशंकर गुप्ता, अरविंद श्रीवास्तव, अजीत पटेल आरक्षक, राजेश केवट, बलजीत, थाना सिविल लाईन के उप निरीक्षक अरूण पाल सिंह, महेन्द्र मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक पूरनलाल, आरक्षक संजुल, अश्वनी, रामशरण की सराहनीय भूमिका रही।