पड़ोसी ने किया निस्तार की नाली पर कब्जा बुजुर्ग दम्पत्ति ने मांगी केयर बाय कलेक्टर से सहायता फिर टीम ने मौके पर पहुंचकर दीवार को किया ध्वस्त पढ़िए यह खबर - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

पड़ोसी ने किया निस्तार की नाली पर कब्जा बुजुर्ग दम्पत्ति ने मांगी केयर बाय कलेक्टर से सहायता फिर टीम ने मौके पर पहुंचकर दीवार को किया ध्वस्त पढ़िए यह खबर




24 घंटे में बुजुर्ग दंपत्ति की निस्तार की नाली को पड़ोसी के कब्जे से कराया मुक्त।

केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सएप नंबर 75879 70500 

जबलपुर |केयर बाय कलेक्टर व्हाट्स अप नम्बर की मदद से 24 घंटे के अंदर ही बुजुर्ग दम्पत्ति की समस्या का समाधान कर दिया गया, सुभाष नगर दीवान आधार सिंह वार्ड निवासी लक्ष्मी बाई चौधरी ने केयर बाय कलेक्टर के व्हाट्सएप नंबर 75879 70500 पर पड़ोसी द्वारा रातों रात दीवार खड़ी कर उनकी निस्तार की नाली बंद कर दिये जाने की शिकायत की थी, और इस समस्या से निजात दिलाने का आग्रह कलेक्टर से किया था, सन्देश में लक्ष्मी बाई ने बताया था कि वो और उनके पति अकेले रहते हैं। और ज्यादा चल फिर नहीं कर सकते इसका फायदा उठाकर पड़ोसी ने उनकी निस्तार की नाली पर कब्जा कर लिया है, सन्देश को देखकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने नगर निगम के अतिक्रमण विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये, कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर दीवार को ध्वस्त कर दिया और निस्तार की नाली को मुक्त करवाया । लक्ष्मी बाई ने चौबीस घण्टे के भीतर समस्या का निराकरण होने पर राहत की सांस ली एवं कलेक्टर श्री शर्मा का आभार व्यक्त किया।