केन्द्रिय जेल जबलपुर अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने दिया इस्तीफा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

केन्द्रिय जेल जबलपुर अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने दिया इस्तीफा


केन्द्रिय जेल जबलपुर अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने दिया इस्तीफा

इस्तीफा देते हुए कहा कि मैने 25 वर्ष सेवा की है, अब पेंशनर की श्रेणी में आ गया हूं। मुझे 2 सितम्बर को सेवानिवृत कर दिया जाए।


जबलपुर | केन्द्रिय जेल जबलपुर अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने आज 01 सितम्बर 2021 को इस्तीफा दे दिया,गोपाल ताम्रकार ने स्वेच्छिक सेवानिवृति के लिए पारिवारिक कारण बताया है।

श्री ताम्रकार ने 25 वर्षो की सेवा के बाद आज उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृति से सारे दस्तावेज जेल मुख्यालय व गृह विभाग को भेज दिए है। उनका कहना है कि नियमानुसार उनका रिटायरमेंट 30जून 2020 को होना था लेकिन शासन द्वारा सेवानिवृति की उम्र 62 वर्ष कर दी गयी है । जिसके चलते वे रिटायर नहीं हो सके, उन्होने स्वैच्छिक सेवानिवृति को लेकर लिए गए निर्णय पर कहा कि कुछ पारिवारिक कारणों से मैंने यह निर्णय लिया है। उन्होने अपना इस्तीफा देते हुए कहा कि मैने 25 वर्ष सेवा की है, अब पेंशनर की श्रेणी में आ गया हूं। मुझे 2 सितम्बर को सेवानिवृत कर दिया जाए।