लक्जरी इनोवा कार से कर रहे थे शराब की तस्करी पुलिस ने दबोचा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

लक्जरी इनोवा कार से कर रहे थे शराब की तस्करी पुलिस ने दबोचा

सिवनी से लक्जरी इनोवा कार में ले जायी जा रही 228 बॉटल अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 2 लाख रूपये की जप्त, 1 आरोपी गिरफ्तार, फरार 1 की तलाश



क्राईम ब्रांच  एवं थाना बरेला  की टीम को 1 आरोपी को अवैध शराब के  साथ रंगे हाथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।



जबलपुर
|लक्जरी इनोवा कार से शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में बरेला थाना प्रभारी उप निरीक्षक मुनीश कोल ने बताया कि आज दिनॉक 19-9-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मण्डला की ओर से एक कार क्रमांक एचआर 38 पी 1126 में अधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब लोड कर जबलपुर ले जायी जा रही है। अगर बरेला टोल नाका के पास घेराबंदी की गयी तो पकड़ी जायेगी। सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच एवं थाना बरेला की संयुक्त टीम द्वारा टोल नाका के आगे घेराबंदी करते हुये मुखबिर के बतायेनुसार नम्बर की आ रही कार को रोका गया, कार  चला रहे व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम विक्की फ्रांसिस    उम्र 32 वर्ष निवासी आदर्श नगर गोरखपुर बताया, कार की तलाशी ली गयी तो कार में अंग्रेजी शराब मैकडावल की 12 पेटी जिसमें 144 बॉटल तथा रायल स्टेग की 7 पेटी जिसमें 84 बॉटल कीमती लगभग 1 लाख 90 हजार रूपये की भरी हुई मिली, विक्की फ्रांसिस को मय कार एवं शराब के   साथ थाना लाया गया एवं पूछताछ की तो उक्त शराब सिवनी से लाना बताते हुये बताया कि आगे आगे भानतलेैया का आकाश गोस्वामी चल रहा था, उक्त शराब आकाश गोस्वामी ने सिवनी से लोड करवाई थी, उक्त अवैध शराब एवं इनोवा कार क्रमांक एचआर 38 पी 1126 को जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आकाश गोस्वामी निवासी भानतलैया की सरगर्मी से तलाश जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश, महेन्द्र पटेल ज्ञानेन्द्र पाठक, आरक्षक खुमान  सिंह, शैलेन्द्र कौरव, एवं थाना बरेला के सहायक उप निरीक्षक संतोष सिंह, आरक्षक महेन्द्र मरावी, चंद्रशेखर, की सराहनीय भूमिका रही।