अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त महिला गिरफ्तार, 322 पाव देशी शराब कीमती लगभग 32 हजारों रुपए की जप्त।
थाना बेलबाग की टीम को 1 आरोपिया को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
जबलपुर |अवैध शराब की तस्करी करने वाली महिला को पुलिस ने 322 पाव देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में बेलबाग थाना प्रभारी श्याम लाल वर्मा ने बताया कि आज दिनांक 16-9-21 की दोपहर में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि किरन जाट नाम की महिला नाटे कद की दुर्गा साई मंदिर के पास गली में अपने घर में 2 बोरियों में देशी शराब के पाव लेकर आयी है, और घर से लुप छुपकर ग्राहकों को बेच रही है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी, जहां किरन जाट उम्र 32 वर्ष निवासी कंजड़ मोहल्ला में रहने वाली अपने घर में मिली जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर घर में रखी दोनों बोरियों मे 322 पाव देशी शराब कीमती लगभग 32 हजार रूपये की तथा शराब बिक्री के 430 रूपये रखी मिली जिसे जप्त करते हुये आरोपिया किरन जाट के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपिया को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक संध्या चंदेल, सहायक उप निरीक्षक इंदल सिंह , प्रधान आरक्षक मनोज, प्रधान आरक्षक सुनील, आरक्षक राजकुमार, अटल एंव महिला सैनिक मधु की सराहनीय भूमिका रही।