दो आदतन अपराधियों को माह में दो दिन थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश।
जबलपुर|जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही कर दो आदतन अपराधियों को आगामी छह माह तक माह में दो बार संबंधित पुलिस थाने में हाजिरी दर्ज कराने के आदेश दिये हैं।
इन अपराधियों में रेत नाका कंचनपुर थाना ग्वारीघाट निवासी राहुल बेन पिता निरंजन बेन उम्र 23 वर्ष को प्रत्येक माह की 12 एवं 24 तारीख को ग्वारीघाट पुलिस थाने में तथा ग्राम सगड़ा महगवां थाना शहपुरा निवासी मनोज सिंह उर्फ बबलू सिंह पिता ब्रजराज सिंह राजपूत उम्र 44 वर्ष को प्रत्येक माह की 2 एवं 22 तारीख को शहपुरा पुलिस थाने में उपस्थिति होने के आदेश दिये गये है।
जिला दण्डाधिकारी द्वारा यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर इन अपराधियों की समाज विरोधी एवं अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से की गई है।