लोन की एक किस्त ना देने पर फाइनेंस कंपनी पर युवक को बंधक बनाने का आरोप, मामला दर्ज।
जबलपुर | लोन की एक क़िस्त ना देने पर फाइनेंस कंपनी के कुछ कर्मचारियों पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगा है। बलराम परौहा का आरोप है कि, बजाज फाइनेंस के कर्मचारियों ने उसे फोन कर मेन ब्रांच गोल बाजार स्थित बजाज फाइनेंस किस्त जमा करने के संबंध मे बुलाया और लोन के संबंध मे बातचीत शुरू की बात- चीत के दौरान बलराम ने कहा की उसकी पत्नी की तबीयत खराब थी जिस वजह से वह किस्त देने मे लेट हो गया आने वाली 20 तारीख तक वह लोन की किस्त जमा कर देगा लेकिन कर्मचारियो ने उसकी एक न सुनी और उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा की जब तक किस्त नही दोगे तुम यहाँ से नही जा सकते और जबरदस्ती उसे बंधक बना लिया बलराम ने सहायता के लिए अपने साथी वकील को फोन पर इस घटनाक्रम की जानकारी दी वकील साहब की मद्त से पुलिस को फोन लगाया गया मौकै पर पहुंची पुलिस ने बजाज फाइनेंस के कर्मचारियो से उसे छुड़ाया और अपने साथ थाने ले आई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ने लिया था 3 लाख का पर्सनल लोन
पीड़ित ने कुछ समय पहले फाइनेंस कंपनी से 3 लाख का पर्सनल लोन लिया था। जिसकी वह 49 किस्त जमा कर चुका है। 50वीं क़िस्त देने में कुछ दिन लेट हो गया। जिसके बाद फाइनेंस के कर्मचारियों ने उसे रोककर बंधक बना लिया और उसे जान से मारने की धमकी दी।
पत्नी के बीमार होने के चलते नहीं दे पाया था क़िस्त
पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण सितंबर माह की क़िस्त वह नहीं दे पाया था। लिहाजा उसने अगले महीने बची हुई क़िस्त देने की बात कही थी। लेकिन बजाज फाइनेंस के कर्मचारी नहीं माने और पीड़ित के साथ सारी हदें पार कर दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।