मुखबिर ने दी सूचना शातिर वाहन चोर को पुलिस ने दबोचा 6 दुपहिया वाहन जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

मुखबिर ने दी सूचना शातिर वाहन चोर को पुलिस ने दबोचा 6 दुपहिया वाहन जप्त


शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 6 दुपहिया वाहन कीमती 3 लाख रूपये के जप्त।


थाना चरगवॉ की टीम द्वारा 1 वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये 6 दुपहिया वाहन कीमती 3 लाख रूपये के जप्त करने मे सफलता प्राप्त हुई है।


 

जबलपुर |शातिर वाहन चोर को पुलिस ने दबोचा और 6 दुपहिया वाहन को अपने कब्जे मे ले लिया इस संबंध मे चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक ने बताया कि दिनॉक 15-9-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रमखिरिया शहपुरा निवासी दिलीप उर्फ अरविंद पटेल ग्राम बिजौरी मे चोरी करने की नीयत से घूम रहा है। सूचना पर हमराह स्टाफ के ग्राम बिजौरी मे दबिश दी गयी, जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का युवक एक मोटर सायकिल लिये दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दिलीप उर्फ अरविंद उर्फ गजनी पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी रमखिरिया शहपुरा बताया, जिससे ली हुई मोटर सायकिल के सम्बंध में पूछताछ करने पर कोई कागजात पास मे न होना बताया, सघन पूछताछ करने पर उक्त प्लेटीना मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एमक्यू 2043  अहमद नगर से दिनॉक 12-9-21 की सुबह चोरी करना स्वीकार करते हुये सवा साल पहले बरगी तिखारी से एक एक्टीवा क्रमांक एमपी 20 एसव्ही 2489 एवं 4 माह पूर्व उड़ना करहैया से स्प्लेण्डर मोटर सायकिल एमपी 49 एमएच 9463, एवं ढाई माह पूर्व ग्राम चरगवॉ बिजौरी कमानिया गेट के पास से मोटर सायकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी 20 एनएफ 0270 तथा दिनॉक 5-9-21 को करमेता माढोताल पानी की टंकी के पास से स्प्लैण्डर प्लस मोटर सायकिल एमपी 20 के पी 3293 एवं दिनॉक 5-9-21 को शहपुरा स्थित बहरू माता मंदिर के सामने से मोटर सायकिल एमपी 20 एमबी 7694 चोरी कर अपने घर के पीछे छिपाकर रखना बताया, आरोपी की निशादेही पर चुराई एक्टीवा एवं मोटर सायकिल जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लखेनीय भूमिका - शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये दुपहिया वाहन जप्त करने में सहायक उप निरीक्षक एस.आर. पटेल, आरक्षक कैलाश पटेल, राजेश, सौरभ, रंजीत, राहुल की सराहनीय भूमिका रही।