अमित खम्परिया सहित दस अभियुक्तों को नैनपुर कोर्ट ने सुनाई 5-5 साल के कठोर कारावास की सजा।
कान्हा जाने वाले पर्यटकों से 18 की बजाय वसूलते रहे 60 रुपए।
आरोपियों द्वारा कान्हा जाने वाले पर्यटकों से मनमाने तरीके से टोल नाकें की वसूली की जाती थी फिर बाद में ये लोग उसे मार्कर से मिटा देते थे।
मंडला |नैनपुर जिला मंडला के अपर सत्र न्यायालय ने 10 वर्ष पुराने धोखाधड़ी व कूटरचना के दो मामले में टोल नाका चलाने वाले अमित खम्परिया सहित सभी आरोपियों को 5-5 साल के कठोर कारावास व एक-एक हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है, जिसमें एक आरोपी की मौत हो चुकी है, मुख्य आरोपी अमित खम्परिया सहित अन्य फरार है, आरोपियों द्वारा कान्हा जाने वाले पर्यटकों से मनमाने तरीके से टोल नाका वसूलता जाता था फिर बाद में ये लोग उसे मार्कर से मिटा देते थे।अभियोजन अधिकारी विजय अहिरवार के मुताबिक दोनों प्रकरण 31 मई 2011 और 7 जून 2011 को ग्राम इंद्री चौकी टाटरी के टोल नाका के हैं। वर्ष 2011-12 में टोल नाका का ठेका अमित खम्परिया निवासी संजीवनी नगर जबलपुर सहित 10 लोगों ने मिलकर लिया, इसी नाकें से कान्हा के पर्यटक गुजरते रहे आरोपियों द्वारा पर्यटकों व वाहन चालकों से शासन द्वारा निर्धारित रुपए से तीन गुना अधिक राशि वसूली जाती थी। और फिर उसी रसीद को बाद में मार्कर से बदल दिया जाता था, इस मामले में पीडि़तों की शिकायत पर चौकी टाटरी थाना खटिया में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व कूटरचना के दो प्रकरण दर्ज किए गए, 31 मई वाले प्रकरण में 8 आरोपी व 7 जून 2011 के प्रकरण में दस आरोपी बनाए गए थे। दोनों मामलों का ट्रायल नैनपुर जिला मंडला न्यायालय तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश डीआर अहिरवार की कोर्ट में चल रहा था, इस मामले में 10 वर्ष तक चले ट्रायल के बाद आज 27 सितम्बर को कोर्ट ने सजा सुनाई, कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी करार देते हुए 5-5 वर्ष के कठोर कारावास एंव एक-एक हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया है, आपको बता दें कि इन आरोपियों में उमेश पांडे की मौत हो चुकी है, वहीं अमित खम्परिया सहित अन्य फरार है।
ये लोग शामिल रहे दोनों मामलों में
दोनों ही मामलों में अमित खम्परिया निवासी संजीवनी नगर जबलपुर, शनि ठाकुर निवासी एसबीआई कॉलोनी गढ़ा, अजय बाल्मिकी निवासी लालमाटी घमापुर, अमित पांडे निवासी संजीवनी नगर गढ़ा, श्रीकांत शुक्ला निवासी मेडिकल गढ़ा जबलपुर, रज्जन ठाकुर निवासी गुप्तेश्वर गढ़ा, गौरव माली निवासी बेलबाग जबलपुर, अनिरूद्ध सिंह चतुर्वेदी निवासी टिकुरी इंदवार उमरिया, मोनू दुबे निवासी लालमाटी घमापुर, अनूप उर्फ अरुण जायसवाल निवासी महाराजपुर व रामजी द्विवेदी निवासी सोनवारी मैहर सतना।