जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए कंटगा में 15 सितम्बर को लगाया जायेग रोजगार मेला - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए कंटगा में 15 सितम्बर को लगाया जायेग रोजगार मेला


उद्योग भवन कटंगा में रोजगार मेला 15 सितम्बर को।

चयन होने के पश्चात कंपनी द्वारा 17 हजार रुपये से 35 हजार रुपये तक वेतन।

जबलपुर |आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों हेतु 15 सितम्बर को एक दिवसीय कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय उद्योग भवन कटंगा में किया गया है। रिक्रूटमेंट ड्राइव में अपोलो होम केयर दिल्ली ने भाग लेने हेतु सहमति प्रदान की है। कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव में सम्मिलित होने हेतु योग्यता बीएससी नर्सिंग तथा जीएनएम योग्यता वाले आवेदकों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। 

कंपनी द्वारा प्राप्त नोटिफिकेशन के अनुसार चयन होने के पश्चात कंपनी द्वारा 17 हजार रुपये से 35 हजार रुपये तक वेतन, आवास तथा भोजन एवं मेडिकल बीमा की सुविधा के साथ कंपनी द्वारा अन्य सुविधायें प्रदान की जावेगी। आवेदक प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय चतुर्थ तल उद्योग भवन टीवी टावर के पास कटंगा जबलपुर में अपने समस्त शैक्षणिक व अन्य प्रमाण-पत्र सहित उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।