आन-बान-शान से लहराया तिरंगा हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

आन-बान-शान से लहराया तिरंगा हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस








जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने किया ध्वजारोहण।

आन-बान-शान से लहराया तिरंगा


 

जबलपुर|देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस जिले भर में हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का जिले का मुख्य समारोह यहां जिला मुख्यालय स्थित प. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित किया गया। भव्य एवं गरिमामय समारोह में प्रदेश के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। 

ध्वजारोहण के उपरांत मुख्य अतिथि श्री भार्गव ने खुली सफेद जिप्सी में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के साथ परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर श्री भार्गव ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन भी किया। सशस्त्र बलों द्वारा हर्ष फायर किए गए और पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री भार्गव ने तिरंगे के तीन रंगों के गुब्बारे गगन में मुक्त किए। 

समारोह में सशस्त्र बलों द्वारा आकर्षक और शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। परेड कमांडर राहुल कुमार सैय्याम, उप पुलिस अधीक्षक और सेकेंड इन कमांडर सूबेदार योगेश चौकसे के नेतृत्व में मार्च पास्ट में एसटीएफ, छठवीं वाहिनी एसएएफ, जीआरपी आर्म्स फोर्स, जिला पुलिस बल प्लाटून, होमगार्ड प्लाटून, जिला पुलिस बल महिला प्लाटून एवं पुलिस बैंड दल ने हिस्सा लिया।  

दो सौ कर्मी पुरस्कृत

प्रभारी मंत्री श्री भार्गव ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कोरोना नियंत्रण के मामले में विशिष्ट कार्य करने वाले और शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने वाले करीब दो सौ कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। 

कार्यक्रम में जिला पंचायत की प्रशासनिक समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल, रेल्वे बोर्ड के सदस्य अभिलाष पांडे, संभागायुक्त श्री बी. चंद्रशेखर, आईजी बीएस चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सहित नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मेराल ने किया।

स्वतंत्रता सेनानी और लोकतंत्र रक्षक सेनानियों का सम्मान

स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्वतंत्रता सेनानियों और लोकतंत्र रक्षक सेनानियों के घर पहुंचर शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।