खनिज अमले ने जप्त की हाइवा औऱ जेसीबी - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

खनिज अमले ने जप्त की हाइवा औऱ जेसीबी

01 हाइवा एवं 01JCB मशीन जप्त पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया गया।

हाइवा के मालिक का नाम नवीन शंकर पांडेय निवासी आधारताल एवं मशीन के मालिक का नाम बाल किसान यादव निवासी गधेरी।

जबलपुर | आज खनिज विभाग के अमले द्वारा ग्राम टेमरभीटा से प्राप्त हो रही लगातार शिकायत की जाँच की गयी , शिकायत के दौरान ग्राम टेमर भीटा से मुरम खनिज के अवैध खनन एवं परिवहन करते हुए एक हाइवा एवं एक jcb मशीन को पकड़ा गया, हाइवा कामांक्र. Mp 20 HB 4999 तथा jcb मशीन कामांक्र MP20 DA 9455 है l जिन्हे मौक़े से जप्त किया गया एवं पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है, मौक़े पर मुरम खनिज के अवैध उत्खनन  स्थल की जाँच की गयी एवं दोनों वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों के विरुद्ध मुरम खनिज के अवैध उत्खनन का प्रकरण तैयार किया गया उक्त हाइवा के मालिक का नाम नवीन शंकर पांडेय निवासी आधारताल एवं मशीन के मालिक का नाम बाल किसान यादव निवासी गधेरी जबलपुर है  उक्त कार्यवाही में खनिज निरीक्षक दीपा बारेवार एवं अभिषेक पटले के द्वारा नगर सैनिक राकेश उपाध्याय  महेंद्र पटेल खनिज सैनिक अंकित के साथ की गयी l