आत्म हत्या करने के इरादे से वकील साहब ने तालाब में लगाई छलांग वीडियो हुआ वायरल देखें वीडियो।
भोपाल|आत्म हत्या करने के इरादे से वकील साहब ने सोमवार दोपहर को तालाब में छलांग लगा दी लेकिन वकील साहब आत्महत्या करने के अपने इरादे में सफल नहीं हो पाये, मौके पर मौजूद नगर निगम के गोताखोरों ने वकील साहब को डूबने से बचा लिया, इसके बाद वकील साहब को पुलिस के हवाले कर दिया गया, दरअसल सोमवार दोपहर को राजधानी के वीआईपी रोड पर स्थित राजा भोज की प्रतिमा के सामने एक वकील साहब ने तालाब में छलांग लगा दी, तालाब में छलांग लगाते समय अचानक नगर निगम के गोताखोरों की नज़र उन पर पड़ गई, गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए वकील साहब को बचा लिया।
वकील साहब को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद गोताखोरों ने उनके परिजनों को सूचित किया, परिजनों को फोन लगाने के बाद वकील साहब के बारे में जानकारी मिली कि वह लंबे समय से बीमारी से पीड़ित हैं, इसीलिए उन्होंने आत्महत्या का यह कदम उठाया है, वकील साहब का घर भोपाल के कटारा हिल्स में है, गोताखोरों ने परिजनों को जानकारी देने के बाद वकील साहब को तलैया थाने के हवाले कर दिया। वीआईपी रोड सैर सपाटे के लिए मशहूर है, लेकिन आए दिन यहां पर सुसाइड करने की कोशिशें भी लोगों के द्वारा होती रहती हैं। राजधानी के प्रमुख टूरिस्ट स्पोट होने के साथ साथ यह धीरे धीरे सुसाइड स्पोट में भी तब्दील होते जा रहा है।