क्राईम ब्रांच एवं थाना संजीवनी नगर की टीम ने कार्रवाई सट्टा लिखते सटोरिये को रंगे हाथ दबोचा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

क्राईम ब्रांच एवं थाना संजीवनी नगर की टीम ने कार्रवाई सट्टा लिखते सटोरिये को रंगे हाथ दबोचा

सट्टा लिखते सटोरिया रंगे हाथ पकड़ा गया, नगद 28 हजार  रूपये जप्त।

क्राईम ब्रांच एवं थाना संजीवनी नगर की टीम द्वारा 1 सटोरिये  को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ  पकड़ते हुए 28 हजार  रूपये जप्त किये गये है।


जबलपुर
|क्राईम ब्रांच एवं थाना संजीवनी नगर की टीम ने कार्रवाई करते हुए सट्टा लिखते सटोरिये को रंगे हाथ दबोच लिया इस संबंध में थाना प्रभारी संजीवनी नगर भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि दिनांक 6-8-21 की रात में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि संजीवनीनगर कछपुरा सब्जी मण्डी के आगे कालोनी में रहने वाले जगनारायण कोरी अपने घर के सामने सट्टा पट्टा लिख रहा है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना संजीवनीनगर की संयुक्त टीम ने संजीवनीनगर कालोनी के पास दबिश दी जहाॅ मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति रजिस्टर में सट्टा पट्टी के अंकों के सामने रूपये पैसों के दांव लिखते मिला जिसनेे नाम पता पूछने पर अपना नाम जगनारायण कोरी उम्र 52 वर्ष निवासी संजवनीनगर का रहने वाला बताया, जिसके कब्जे से सट्टा पट्टी का रजिस्टर तथा लगवाड़ी रकम 28 हजार रूपये जप्त करते हुये आरोपी जगनारायण कोरी के विरूद्ध धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रमाकांत मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र, प्रधान आरक्षक मुकेश पाटकर, आरक्षक लखन निषाद, अजय लोधी, वीरेन्द्र सिंह, थाना संजीवनीनगर के उप निरीक्षक बिनोद दुबे , आरक्षक छत्रपाल, राजेश की सराहनीय भूमिका रही।