आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 9 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित।
जबलपुर |एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक दो के अंतर्गत वीर दुर्गादास राठौर वार्ड के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 109 पिंडरई एक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त एक पद और लाला लाजपत राय वार्ड के केन्द्र क्रमांक 89 मानेगांव 4 और केण्ट वार्ड क्रमांक तीन के केन्द्र क्रमांक 68 में आंगनवाड़ी सहायिका के एक-एक रिक्त पद हेतु 9 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी नायक नर्सिंग होम के सामने यूको बैंक के ऊपर गोल बाजार रानीताल चौक से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।