क्राईम ब्रांच एवं थाना माढोताल पुलिस ने सटोरिये को रंगे हाथ दबोचा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

क्राईम ब्रांच एवं थाना माढोताल पुलिस ने सटोरिये को रंगे हाथ दबोचा

सट्टा लिखते सटोरिया रंगे हाथ पकड़ा गया, नगद 15 हजार 600 रूपये एवं एक मोबाइल जप्त।



क्राईम ब्रांच एवं थाना माढोताल की टीम द्वारा 1 सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ते हुये 15 हजार 600 रूपये जप्त किये गये है।


जबलपुर |क्राईम ब्रांच एवं थाना माढोताल पुलिस ने सटोरिये को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है, इस संबंध में थाना प्रभारी माढोताल रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि आज दिनाॅक 4-8-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दीक्षितपुरा निवासी आकाश सोनी आर.टी.ओ. आफिस के सामने पटेल रेस्टोरेंट के पीछे सट्टा लिख रहा है, सूचना मिलने पर तत्काल क्राईम ब्रांच एवं थाना माढोताल की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देते हुये आकाश सोनी उम्र 33 वर्ष निवासी दीक्षितपुरा को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया,व  कब्जे से सट्टापट्टी एवं नगद 15 हजार 600 रूपये एवं एक मोबाइल जप्त करते हुये सटोरियें के विरूद्ध थाना माढोताल में 4 का जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका- सटोरिये को रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक  प्रमोद पाण्डे, प्रधान आरक्षक, रामगोपाल विश्वकर्मा, राममिलन, अखिलेश यादव, आरक्षक अमित श्रीवास्तव, अजय सोनकर थाना माढोताल के उप निरीक्षक यदुवंश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक दया शंकर, प्रधान आरक्षक महेश , हिमलेश, सुदीप की सराहनीय भूमिका रही।